Bihar: बाप-बेटे ने मिलकर गांव की जलकुंभी में कर दिया ऐसा कांड... हरियाणा में कमाने वाले श्रमिक की तबाह हो गई जिंदगी
Bihar News बिहार के सहरसा के गांव में बाप और बेटे ने मिलकर एक महिला को गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए इसे जलकुंभी में फेंक दिया गया था। फसल काटते हुए देखने पर महिला की हत्या कर दी गई। उसका पति हरियाणा में कमाता है।

संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। Bihar News सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर की भटौनी ग्राम पंचायत के भटपुरा गांव स्थित वार्ड वार्ड संख्या चार की रहने वाली एक महिला का शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गौछारी बहियार में रविवार की देर रात बरामद किया गया था। मृतका के पति ने सोमवार को बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कृति साह, धर्मेंद्र साह और संतोष साह पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
थाना में दिए आवेदन में उसने कहा कि वह हरियाणा में रहकर एक राइस मिल में मजदूरी करते हैं। रविवार को उसकी पत्नी कलावती देवी घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गौछारी बहियार स्थित अपना खेत देखने गई थी। वहां उसने गांव के ही कृति साह, धर्मेंद्र साह और संतोष साह को उसके खेत से चोरी छिपे धान की फसल काटते देखा।
विरोध करने पर उक्त तीनों आरोपितों ने मिलकर कहा कि कलावती देवी ने फसल काटते हुए देख लिया है और अब वह गांव में हल्ला करेगी। इससे अच्छा है कि इसे जान से ही मार डालो। तीनों ने मिलकर साड़ी से ही उसके गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी और शव छिपाने के उद्देश्य से बगल में बने पानी भरे गड्ढे में शव फेंककर उसे जलकुंभी से इस उद्देश्य से ढंक दिया।
दिए गए आवेदन में बताया गया कि पूर्व में भी इनलोगों द्वारा चोरी छिपे उसके खेत की फसल काट ली जाती थी। एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के पति के आवेदन के आलोक में तीन आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृति साह एवं उसके पुत्र धर्मेंद्र साह को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपित संतोष साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस गहन पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।