सहरसा वालों की हो गई मौज! दिल्ली के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, जानिए रूट और टाइमिंग
सहरसा-आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो रही है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और इसमें तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे। ट्रेन का परिचालन 4 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल चार दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सहरसा से रात के साढ़े आठ बजे प्रस्थान करेगी।

संवाद सूत्र, सहरसा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी- दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के मध्य 05577/05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।
आनंद विहार से सहरसा का रूट
भागलपुर: पटना-दुमका ट्रेन के जेनरल कोच में छह लावारिस बैग से यात्रियों में हड़कंप
मंगलवार को ट्रेन नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस की जनरल कोच में रखे छह लावारिस बैग से यात्रियों के बीच डर फैल गया। जमालपुर आरपीएफ से आई सूचना के आधार पर ट्रेन को भागलपुर में चेक किया गया। एहतियातन सभी बैग को ट्रेन से उतार कर सुरक्षा जांच की गई। बैग में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राहत की सांस ली।
बाद में इंस्पेक्टर रंधीर कुमार को एक यात्री का बैग छूट जाने के बारे में सूचना मिली। दोपहर में सीताकुंड हसनपुर मुंगेर के रहने वाले सुमित झा थाने पहुंचे। उन्होंने बैग के बारे में आरपीएफ को जानकारी दी। यात्रा टिकट और पहचान पत्र के साथ आवेदन लेने के बाद सभी बैग सुमित को सौंप दिए गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि लावारिस सभी बैग को बरामद किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।