'हर बुजुर्ग को 2000 पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा', प्रशांत किशोर ने युवाओं को लेकर कह दी ये बात
जन सुराज के प्रशांत किशोर ने सौर बाजार में बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में रिश्वतखोरी चरम पर है पर जनता पांच किलो अनाज से संतुष्ट है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी और युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

संवाद सूत्र, सौरबाजार (सहरसा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को नगर पंचायत सौर बाजार में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं।
जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है। लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है।
2000 रुपये मासिक पेंशन
प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद सहरसा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
सरकार भरेगी फीस
इसके साथ ही उन्होंने बड़ा एलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सकें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।
बिहार में बदलाव निश्चित
चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव निश्चित है। लोग अब लालू और नीतीश से पूरी तरह ऊब चुके हैं।
अब तक विकल्प के अभाव के कारण उन्हें एनडीए या महागठबंधन में से किसी एक को चुनना पड़ता था, लेकिन इस बार लोगों के पास जन सुराज का एक मजबूत और ईमानदार विकल्प है।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष ललनजी, जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जिला महासचिव इरफान, अभियान समिति संयोजक प्रभात अस्थाना, युवा प्रभारी सोहन झा, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, संगठन जिला महिला अध्यक्ष रजनी बाला, महिला नेत्री नूतन कुमारी, कहरा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खां, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष रूपेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।