Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी भूल गए गिले शिकवे, इस नेता के लिए फिर खोले RJD के दरवाजे; खुद किया Welcome

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    सहरसा में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। रंजीत यादव राजद में वापस आ गए हैं जिससे कोसी क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ने पर पार्टी ने अनुशासिनक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

    Hero Image
    तेजस्वी भूल गए गिले शिकवे, इस नेता के लिए फिर खोले RJD के दरवाजे

    संवाद सूत्र, सहरसा। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में अभी कुछ महीनों का समय है, लेकिन नेताओं का इधर-उधर जाना शुरू हो गया है। कई पुराने नेता भी अपनी जड़ों की ओर वापस आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में पार्टी से विद्रोह कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे रंजीत यादव फिर राजद से जुड़ गए हैं। बुधवार को पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

    मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ने पर पार्टी ने अनुशासिनक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

    अपेक्षा जताई जा रही है कि कोसी क्षेत्र में संगठन और अधिक मजबूत व विस्तार होगा। जिला मुख्यालय समीप बैजनाथपुर खजुरी गांव के रहनेवाले रंजीत यादव बीते कई वर्षों से पार्टी में सक्रिय रहे हैं। सहरसा में अब चुनावी जंग और दिलचस्प हो गई है।

    भाजपा की नवगठित कमेटी की बैठक संपन्न

    दूसरी ओर, बुधवार को भाजपा की नवगठित कमेटी की बैठक पटुआहा स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष साजन शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह के संचालन में सभी नव मनोनीत पदाधिकारी मौजूद थे।

    बताया गया कि एक अगस्त को सहरसा पधार रहे विधान पार्षद सह प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा जिला कार्यालय में सभी पदाधिकारी, मंच, मोर्चा, मंडल के साथ बैठक करेंगे। जिसमें मतदाता पुनरीक्षण, बूथ सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा होगी। बैठक में विधायक, पूर्व विधायक भी शामिल होंगे। सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

    मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, मनीष कुमार, राजीव रंजन साह, मिहिर झा, श्यामल पोद्दार, पूजा सिंह राठौड़, रिंकी देवी, जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह, अनमोल भगत, भैरवा नंद झा, जिला मंत्री पंकज पाठक, मुकेश मानस, कुमार गौरव, अरविंद भगत, विपिन कुशवाहा, रंजना देवी, अंजू कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी सुमित सिन्हा, अमर ज्योति, जिला प्रवक्ता महावीर यादव, अभिषेक पांडेय, रमन कुमार, अभिनंदन कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुगामनी देवी, अति पिछड़ा मोर्चा सुबोध साह को सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Bihar: नीतीश के मंत्री ने PK को बताया 'दरबारी', चिराग के बयान पर बोले- दो भाइयों के बीच की खटपट...

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव के 'दोस्त' को NDA ने दिया ऑफर, 60 सीटों वाली बात से क्रैक होगी डील?