Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simri Bakhtiarpur Election 2025 Voting: सिमरीबख्तियारपुर में 12 बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग, अभिनेत्री संचिता बसु ने किया मतदान

    By Mithilesh Kumar Edited By: Alok Shahi
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 12:54 PM (IST)

    Simri Bakhtiarpur Chunav 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में आज, गुरुवार, 6 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटिंग के लिए कुल 1640 मतदान कर्मी को लगाया गया है। सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता आज करेंगे। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

    Hero Image

    Simri Bakhtiarpur Chunav 2025 Voting: सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में आज, गुरुवार, 6 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं।

    संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। Simri Bakhtiarpur Chunav 2025 Voting सिमरीबख्तियारपुर में दोपहर 12 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ है। फिल्म अभिनेत्री संचिता बसु ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। अपने गृह क्षेत्र सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सितुआहा में बूथ संख्या 76 पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। संचिता अपनी मां बिना देवी के साथ मतदान करने पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में डाले जा रहे है वोट

    सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 410 बूथों पर आज मतदाता अपने मतअधिकार का प्रयोग कर रहे है। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतदाता जलपन छोड़कर सुबह से ही मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे। लोकतंत्र के इस महापर्व में वृद्ध मतदाता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कई मतदाता चलने से असमर्थ थे, बाबजूद इसके अपने स्वजनों के साथ मतदान केंद्र पर जाते दिखे।

    महिला व बुजुर्ग मतदाताओं में देखा जा रहा उत्साह

    मतदान को लेकर महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतदाता अपने घरों के चूल्हे चौके को छोड़कर सात बजे से पूर्व ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतारबद्ध हो गए थे और अपनी बारी का इंतज़ार करते हुऎ मतदान कर अपने घरों को जाते दिखे। इस दौरान दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम आलोक राय, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, दारोगा प्रीति कुमारी, ज्योति कुमार सहित अर्ध सैनिक बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात दिखे। इधर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहां बताते चले कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जहा कुल 410 मतदान केन्द्रो पर कुल 3 लाख 36 हजार 625 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। यहां पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर 35 लोकेशन पर 69 मतदाता केन्द्र है।

     बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुल 1640 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। 

    सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को होगा। जिला मुख्यालय से ही सभी मतदान कर्मी ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे। 76 सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3, 36, 625 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1, 76, 996, महिला मतदाताओं की संख्या 1, 59 ,915 और ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 14 एवं कुल बूथों की संख्या 410 है।

    तटबंध के अंदर 69 बूथों पर कुल 58,264 वोटर है। जिसमें महिषी के 9 मतदान केंद्रों पर कुल 8,269 वोटर, सिमरीबख्तियारपुर के तटबंध के अंदर कुल 28 बूथ पर 24,024 वोटर, सलखुआ के तटबंध के अंदर कुल 32 बूथ है। जहां कुल 26,071 मतदाता है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने बताया कि सुबह के 7:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

    विधानसभा के जनता से अपील की गई है। उन्होंने पहले मतदान तब जलपान की प्रक्रिया करते हुए निर्भीक और निडर होकर समय से मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी के द्वारा मतदान देने में परेशान किया जाता है तो उसकी सूचना अभिलंब प्रशासन को दें। ताकि उस पर समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।