Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर पटोरी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बेंगलुरु और पुणे के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेनें मिली

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    शाहपुर पटोरी के निवासियों के लिए भारतीय रेल ने बेंगलुरु और पुणे के लिए नई मेल गाड़ियां शुरू की हैं जिनका ठहराव स्थानीय स्टेशन पर होगा। बेंगलुरु जाने वाली एक्सप्रेस सहरसा तक विस्तारित की गई है जो पाटलिपुत्र होते हुए जाएगी। पुणे एक्सप्रेस को सुपौल तक बढ़ाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    शाहपुर पटोरी को मिली बेंगलुरु तथा पुणे के लिए सीधी मेल ट्रेन

    संवाद सहयोगी, शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी तथा इसके समीपवर्ती लोगों के लिए भारतीय रेल ने दो दो तोहफा दिया है। पहली बार शाहपुर पटोरी से होते हुए बेंगलुरु तथा पुणे के लिए अलग-अलग मेल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का ठहराव शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर भी सुनिश्चित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सोनपुर मंडल रेलवे के अधिकारियों ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि गाड़ी संख्या 22352/22351 एसएमभीटी बेंगलुरु- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार किया गया है, जिसका ठहराव शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर भी होगा। गाड़ी सं. 22352 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एसएमभीटी बेंगलूरू से 13.50 बजे खुलकर अगले दिन 10 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह 10.10 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी होते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    इसी तरह सहरसा से गाड़ी संख्या 22351 सहरसा-पाटलिपुत्र- एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस सहरसा से 13.35 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी होते हुए 20.05 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन 20.15 बजे खुलकर 16.35 बजे एसएमभीटी बेंगलूरू पहुंचेगी। पाटलिपुत्र और सहरसा के मध्य यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

    इसी तरह गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 11401/11402 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 11401 पुणे-दानापुर -सुपौल एक्सप्रेस पुणे से 21.05 बजे खुलकर अगले दिन 2.15 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 2.45 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी होते हुए 13.15 बजे सुपौल पहुंचेगी।

    इसी तरह सुपौल से गाड़ी संख्या 11402 सुपौल-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सुपौल से 14.30 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए 22.45 दानापुर पहुंचेगी। यहां से यह 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 4.00 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर और सुपौल के बीच पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा एवं गढ़ बरूआरी स्टेशनों पर रूकेगी।

    इन ट्रेनों के रूट विस्तार तथा शाहपुर पटोरी में ठहराव से आम लोगों में हर्ष है तथा पहली बार बेंगलुरु और पुणे के लिए ट्रेन मिलने से लोगों ने खुशी का इजहार किया है।