Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: रेलवे का तोहफा! परसा नगर- मधुबनी समेत कई स्टेशनों पर अब रुकेंगी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:34 AM (IST)

    समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की स्वीकृति मिली है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू एक्सप्रेस अब परसा नगर हॉल्ट पर रुकेगी जबकि कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सगौली स्टेशन पर रुकेगी। जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस मधुबनी और जयनगर-रक्सौल डेमू रीगा-कमतौल स्टेशनों पर रुकेगी। दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जोगियारा स्टेशन पर रुकेगी और गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन बगहा स्टेशन पर रुकेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई ट्रेनों के लिए नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है।

    इन ठहरावों के शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को प्रमुख गंतव्यों तक पहुंचने में आसानी होगी और निकटवर्ती इलाकों के लोगों को रेल सेवा का और अधिक लाभ मिलेगा।

    रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू एक्सप्रेस और नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू एक्सप्रेस का ठहराव 12 सितंबर से परसा नगर हाल्ट पर शुरू होगा।

    इसी तरह, कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का 15 सितंबर से और दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का 13 सितंबर से सगौली स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है।

    यात्रियों की लंबे समय से उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव मधुबनी स्टेशन पर स्वीकृत किया गया है। वहीं, जयनगर-रक्सौल डेमू ट्रेन अब रीगा और कमतौल स्टेशनों पर भी 12 सितंबर से रुकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त, दरभंगा जिले के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव 12 सितंबर से जोगियारा स्टेशन पर शुरू होगा।

    दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का जोगियारा में ठहराव

    यही नहीं, दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस और गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव भी 13 और 14 सितंबर से जोगियारा पर होगा।

    इसके साथ ही, पश्चिम चंपारण और आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन तथा भागलपुर-गांधीधाम विशेष ट्रेन का ठहराव बगहा स्टेशन पर 14 और 15 सितंबर से प्रभावी होगा।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ठहरावों से समस्तीपुर मंडल के विभिन्न हिस्सों जैसे दरभंगा, मधुबनी, रीगा, कमतौल, सगौली, परसा नगर हॉल्ट और बगहा के यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

    इन कदमों से न केवल क्षेत्रीय यात्रियों का समय बचेगा बल्कि रेल सेवाओं का उपयोग भी और अधिक सुविधाजनक होगा।

    यह भी पढ़ें-

     Amrit Bharat: समस्तीपुर के यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब रूसेरा घाट स्टेशन पर रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस