Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: डायबिटीज पर उल्लेखनीय काम के लिए चिकित्सक डा. एस. मुखर्जी को आइडीएफ का सीनियर फेलोशिप अवार्ड

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:07 PM (IST)

    Samastipur News समस्तीपुर के डा. सुप्रीयो मुखर्जी को इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन का सीनियर फेलो चुना गया है। उन्हें यह सम्मान मधुमेह के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मिला है। आइडीएफ के अध्यक्ष प्रोफेसर पीटर श्वार्टज ने बताया कि डा. मुखर्जी को दोहा में 2027 में होने वाले वर्ल्ड डायबिटीज कांग्रेस में सम्मानित किया जाएगा।

    Hero Image
    डा. मुखर्जी के कई लेख प्रकाशित हो चुके हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुप्रीयो मुखर्जी को इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (आइडीएफ) के सीनियर फेलो के रूप में चुना गया है। उन्हें मधुमेह के क्षेत्र में सहयोग, नवाचार, ज्ञान के आदान-प्रदान और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए आइडीएफ द्वारा आमंत्रित भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडीएफ के अध्यक्ष प्रोफेसर पीटर श्वार्टज द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, आइडीएफ की फेलोशिप समिति और परिषद ने डा. मुखर्जी को आइडीएफ की सबसे प्रतिष्ठित सीनियर फेलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया है।

    यह एक ऐसा सम्मान है जो आइडीएफ कुछ चुनिंदा लोगों को देता है। जिनका मधुमेह के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य होता है। उत्तर भारत में आइडीएफ द्वारा यह पहला फेलोशिप बताया जा रहा है। उन्हें दोहा में आइडीएफ वर्ल्ड डायबिटीज कांग्रेस 2027 के दौरान फेलोशिप आनर और स्क्राल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

    बता दें कि डा. मुखर्जी 2013 से लगातार मधुमेह निवारण पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने संस्था भी बना रखी है। इसमें अभी तक 20 हजार से ज्यादा मरीजों पर मधुमेह के कारण और उसके निवारण पर शोध किया गया है। इससे संबंधित 15 से ज्यादा विदेशी जर्नल में इनके आलेख प्रकाशित हो चुके हैं।

    इसके पूर्व उन्हें मेडिसीन में स्वर्ण पदक प्राप्त हो चुका है। डायबिटीज इंडिया और इंडियन कालेज आफ फिजीशियन के भी ये फेलो हैं। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी यूके से एडवांस मधुमेह पर विशिष्टता के साथ मास्टर डिग्री भी हासिल की है। इंडियन कालेज आफ फिजिशियन के द्वारा उन्हें एफआईसीपी अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

    एकमात्र संगठन है अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ

    160 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 250 से अधिक राष्ट्रीय मधुमेह संघों का एकमात्र संगठन है अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ (आईडीएफ)। इसका लक्ष्य मधुमेह से पीड़ित लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और जोखिम वाले लोगों में मधुमेह की रोकथाम करना है।

    उत्कृष्ट योगदान देने वाले पेशेवरों को देता है फेलोशिप अवार्ड

    आइडीएफ फेलोशिप अवार्ड मधुमेह के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों को दिया जाने वाला एक मानद उपाधि है। यह फेलोशिप उन व्यक्तियों को मान्यता देती है जिन्होंने मधुमेह अनुसंधान, निदान अभ्यास, शिक्षा या सार्वजनिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

    इसमें शोधकर्ता, चिकित्सक, शिक्षक, और सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर फेलोशिप शामिल होते हैं। यह मधुमेह विशेषज्ञों के वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देने में मदद करता है। ज्ञान के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करता है, और वैश्विक मधुमेह प्रतिक्रिया को मजबूत करता है।