Samastipur News: यूपीआई पेमेंट नहीं दिखने पर दुकानदार ने मांगी थी सामान की राशि, गुस्से में मारी गोली
समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में यूपीआई पेमेंट को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार को गोली मार दी गई। दुकानदार जयराम सत्यम ने आरोपियों से पैसे मां ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना के रहीमपुर रुदौली वार्ड 41 में दुकानदार जयराम सत्यम को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में उसके पिता अर्जुन राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने गांव के बिट्टू कुमार और कर्पूरीग्राम थाना के विक्रमपुर बांदे गांव के रोहित कुमार को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि एक अज्ञात को भी आरोपित किया है।
बताया कि सभी आरोपी दो बाइक से पहले दुकान पर पहुंचकर ठंडा, सिगरेट समेत 75 रूपये का सामान खरीद गाछी की तरफ चले गए। कुछ देर बाद उनका पुत्र जयराम दुकान संभाल लिया और उन्हें आराम करने को जाने को कहा। वह घर गए ही थे कि कुछ समय बाद में गोली चलने की आवाज सुनी।
आवाज पर जब वह दौड़कर पहुंचे तो उनका पुत्र गोली लगने से जख्मी था, जबकि तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार हो फरार हो गए। इधर, पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और एक बदमाश की बाइक को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम ने छापेमारी भी की। लेकिन, सभी घटना के बाद में जिला छोड़कर फरार हो गए। सूत्रों की मानें तो छानबीन के दौरान पुलिस को उनके दानापुर से ट्रेन पकड़ किसी अन्य प्रदेश भाग जाने की सूचना मिली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
दूसरी तरफ, जख्मी जयराम का इलाज अब भी शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है। चिकित्सक ने आपरेशन कर उसके शरीर से गोली निकाल दी है। बाद भी उसकी हालत अभी गंभीर बनी है। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
यूपीआई से पेमेंट को लेकर हुआ विवाद:
जख्मी दुकानदार जयराम सत्यम का पुलिस ने अस्पताल में बयान दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता से सामान लेने के बाद बिट्टू ने यूपीआई से पेमेंट किया। पैसा सो नहीं होने की वजह से पिता ने यूपीआई से पैसा भेजने की बात कहकर आराम करने चले गए। इसी दौरान सभी बदमाश फिर दुकान पर पहुंचे।
उसने पैसों की मांग की। इसी पर विवाद करना शुरू कर दिया। कहासुनी करते हुए गोली मार दी। बताया गया कि बदमाशों ने ठंडा और सिगरेट का पैसा यूपीआई से पेमेंट किया था। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पैसा दुकानदार के फोन पर नहीं दिख रहा था। इससे उसने बदमाशों से पैसे का तगादा कर दिया। इससे सभी आक्रोशित हो उठे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।