Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में खुलेंगे हेल्थ सेंटर, छात्रों-शिक्षकों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    समस्तीपुर समेत बिहार के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जनों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है। कॉलेजों में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित होंगे जहाँ पैरा-मेडिकल कर्मी और दवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

    Hero Image
    बिहार के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में खुलेंगे हेल्थ सेंटर

    प्रकाश कुमार, समस्तीपुर। राज्य के 14 जिलों में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में शहरी हेल्थ एंड सेंटर खोले जाएंगे। इनमें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, भोजपुर, गयाजी, कटिहार, किशनगंज, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, शेखपुरा एवं सिवान हैं।

    राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी कर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के परिसर में एक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 नवंबर, 2024 को बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विज्ञान, प्रावैद्यिगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी।

    इसमें राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत एवं उन महाविद्यालयों के छात्रावास में आवासित छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था।

    इसके लिए संस्थान परिसर में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य विभाग को संचालित करना है। इसमें आवश्यकता अनुसार पैरा-मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति एवं दवा की उपलब्धता संबंधित जिलों द्वारा कराई जानी है।

    अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में मिलेगी चिकित्सा सुविधा

    जिला एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों द्वारा संस्थान के परिसर में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन का अनुरोध किया गया है। जिलों से प्राप्त पत्र एवं सूची के अनुसार कुल 14 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

    इसको लेकर अभियंत्रण महाविद्यालय में एक-एक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जाना है। इससे संबंधित पोर्टल पर मैपिंग भी की जानी है।

    इन शहरी निकायों के अंतर्गत संचालित हो रहे अभियंत्रण महाविद्यालय

    समस्तीपुर में नगर पंचायत सरायरंजन अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा में नगर निगम से दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुजफ्फरपुर में नगर निगम से मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग।

    भोजपुर में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गयाजी में नगर परिषद खिजसराय के तहत गयाजी कॉलेज में इंजीनियरिंग, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, किशनगंज, सिवान, शेखपुरा व नवादा के नगर परिषद के तहत राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, नगर निगम से पूर्णिया व सहरसा में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग शामिल हैं।

    राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में एक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जाना है। राज्यस्तर से पत्र जारी किया गया है। इसमें आवश्यकता अनुसार पैरा-मेडिकल कर्मी एवं दवा की उपलब्धता कराई जानी है। - डॉ. एसके चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर