Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan sabha Chunav : जज्बे को सलाम, समस्तीपुर में उम्र पर भारी पड़ा मतदान का उत्साह

    By Prakash Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 10:09 PM (IST)

    समस्तीपुर में मतदान के दौरान बुजुर्गों और दिव्यांगों ने दिखाया अद्भुत उत्साह। 87 वर्षीय हेमंत सिंह और 91 वर्षीय जिलेबिया देवी जैसे मतदाताओं ने अपनी उम्र और शारीरिक अक्षमताओं को दरकिनार करते हुए मतदान किया। अधिवक्ता राम लखन राय भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    Hero Image

    विभूतिपुर विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसौना भुसवरी में मतदान करने पहुंचे दिव्यांग मतदाता व समस्तीपुर शहर के काशीपुर में बुजुर्ग मतदाता को सहयोग देकर मतदान केंद्र में ले जाते सीआरपीएफ कमांडेंट शशि भूषण व बल सदस्य। जागरण  

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर । मतदान का दिन, दोपहर डेढ़ बजे का धूप, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर में 87 वर्षीय बुजुर्ग हेमंत सिंह अपने पोता का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचे।

    बढ़ते उम्र के साथ उनका उत्साह मतदान करने को लेकर गजब था। समस्तीपुर विधानसभा के ताजपुर प्रखंड के जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर में 91 वर्षीय जिलेबिया देवी ने मतदान किया।

    उनके साथ नाती अमरजीत कुमार व सुमित कुमार सहारा दे थे। समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर विद्यालय मतदान केंद्र पर 86 अधिवक्ता राम लखन राय बैशाखी के सहारे अपनी पत्नी मेघा देवी व पुत्र प्रशांत यादव के साथ मतदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के महिला महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र में काशीपुर मोहल्ला निवासी शिल्पा कुमारी का हाथ टूटा रहने के बाद भी मतदान करने पहुंची। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए पुत्र के साथ गई। इसके बाद तस्वीर भी खिंचवाई।

    कांपते हाथों से तय किया क्षेत्र का भविष्य

    विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के क्रम में कई मतदान केंद्रों पर बूढ़े और दिव्यांग मतदाता काफी संख्या में देखे गये। पंजाबी कालोनी स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन मतदान केंद्र संख्या 185 पर उषा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    पूछे जाने पर वृद्ध मतदाताओं ने बताया कि अगली बार अपना प्रतिनिधि चुन पाएंगे या नहीं, अतः इस बार अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट डालने आये हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकनूर मतदान केंद्र पर दिव्यांग अंजारुल हक अपने ट्राई साईकिल से वोट गिराने पहुंचे थे। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा, वृद्ध, पुरुष व महिलाओं के अतिरिक्त काफी संख्या में विकलांग लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    सरायरंजन विधानसभा में रिकार्ड 73 फीसद मतदान

    सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया। इस चुनाव में कुल 73 फीसद मतदान हुआ। 2020 के विधानसभा चुनाव में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के 8 बूथ पर माक पोल के दौरान आई गड़बड़ी के कारण मतदान कार्य विलंब से शुरू हुआ।

    इनमें बूथ सं. 34, 05,55, 62,83, 101, 102 एवं 194 शामिल हैं। बूथ सं.34, 05,101,102 एवं 194 में सीयू को बदला गया, जबकि बूथ सं. 55 एवं 62 में बीयू को बदला गया। वहीं बूथ सं. 83 में वीवीपेट को बदला गया। इसके पश्चात मतदान कार्य को सुचारू ढ़ंग से शुरू किया गया। मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ जो 6:00 बजे शाम में संपन्न हुआ।

    कतिपय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जुटी भीड़ के कारण मतदान शाम 8 बजे तक चला। सुबह में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,मतदान की रफ्तार भी बढ़ती गई।

    मतदान जब संपन्न हुआ,तो उस समय मतदान 73 प्रतिशत तक पहुंच चुका था। अब देखने वाली बात यह है कि मतदान का जो प्रतिशत बढ़ा है,वह किसके पक्ष में गया है। वैसे सभी प्रत्याशी अभी से अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगे हैं।