Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur news: ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में होगी अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:51 PM (IST)

    समस्तीपुर के ग्रामीण अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें लगेंगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने 26 स्वास्थ्य संस्थानों में ये मशीनें लगाने का निर्देश दिया है शुरुआत सिंघिया से होगी। नई मशीनें रंगीन जांच रिपोर्ट देंगी और इनमें कलर डाप्लर तकनीक भी होगी जिससे बीमारियों का पता लगाने में आसानी होगी। स्त्री रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    ग्रामीण इलाकों में संचालित सरकारी अस्पतालों में होगी अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर : Samastipur news : ग्रामीण इलाके में संचालित सरकारी अस्पतालों में आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन से विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। जल्द ही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में नई अल्ट्रासाउंड जांच मशीन लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 स्वास्थ्य संस्थानों में लगेगी मशीन

    यह मशीन राज्य के 26 स्वास्थ्य संस्थानों में लगाई जानी है। इसे लगाने का निर्देश बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक को दिया गया है। नई अल्ट्रासाउंड मशीन कलर डाप्लर कानवेक्स प्रोब व लीनियर प्रोब की सुविधा के साथ होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती समेत दूसरे मरीज जिनकाे अल्ट्रासाउंड जांच कराना जरूरी होगा, उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।

    उपकरणों की समीक्षा

    दरअसल, संस्थानों में प्रसव की संख्या, अन्य आकस्मिकी एवं गैर संचारी रोग के मरीजों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब्धता एवं संस्थान में उपकरणों की समीक्षा के आधार पर यह व्यवस्था की जा रही है। अस्पतालों में यह मशीन वहां लगाई जाएगी जहां मरीजों को आने जाने में सुविधा हो। स्त्री रोग विशेषज्ञ को मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    मशीन देगी रंगीन जांच रिपोर्ट

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो मशीन लगाई जाएगी वह मेडिकल इमेजिंग तकनीक से लैस होगी। यह मरीज के आंतरिक अंगों और संरचनाओं की जांच करने में ध्वनि तरंगों का उपयोग करेगी। यह रंगीन तस्वीर देगी। जिससे डाक्टर को रोग का पता आसानी से चल सकेगा। कलर डाप्लर तकनीक होने के कारण रक्त प्रवाह की दिशा और गति को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग किया जाता है।

    विभूतिपुर में ग्रामीण चिकित्सकों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण

    विभूतिपुर : प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर में ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कालाजार उन्मूलन अभियान एवं फायलेरिया को लेकर गुरुवार को हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धीरज कुमार ने की। बीडीसीओ आर. शर्मा और वीवीडीएस पंकज कुमार ने बताया कि कालाजार उन्मूलन हेतु सभी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार के साथ मिलकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा कि उन्होंने कालाजार उन्मूलन पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 15 दिन या उससे अधिक दिनों से बीमार व्यक्ति जो स्वास्थ्य नहीं हो पा रहे हैं, को जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजें। उनका आरके 39 से जांच उपरांत अगर कालाजार पॉजिटिव होता है तो उन ग्रामीण चिकित्सकों को जिन्होंने मरीज को भेजा है 500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा एवं कालाजार मरीज को उचित उपचार भी किया जाएगा।