Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण के खैरा में तेज रफ्तार ट्रक ने ली बुजुर्ग की जान, सड़क पर घंटों जाम, पुलिस मौके पर पहुंची

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:09 PM (IST)

    सारण के नगरा में खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के साहेब खां की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। 65 वर्षीय साहेब खैरा भट्ठी मोड़ पर चाय पीने के बाद घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और चांचौड़ा बाजार तक घसीटता ले गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    शव को रोड पर रखकर लोगों ने किए सड़क जाम

     संवाद सूत्र, नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी 65 वर्षीय साहेब खा की गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि साहेब खा सुबह करीब 10 बजे खैरा भट्ठी मोड़ स्थित एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। चाय पीकर जैसे ही वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी नगरा की ओर से छपरा जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि साहेब खा को बाइक समेत दूर चांचौड़ा बाजार तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

    हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर खैरा भट्ठी मोड़ को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

    लोगों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी सड़क जाम किये रहे।