Bihar Police: सारण में ड्यूटी भूलकर डांसर संग थिरके पुलिस पदाधिकारी, SSP ने किया सस्पेंड
सारण में महावीरी झंडा जुलूस ड्यूटी के दौरान एक पुलिस अवर निरीक्षक नंद किशोर सिंह वर्दी में नर्तकी के साथ नाचते हुए पाए गए। वीडियो वायरल होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई हुई। एसएसपी ने तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण में महावीरी झंडा जुलूस ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य भूलकर स्टेज पर नर्तकी संग थिरकने का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले को गंभीर मानते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस अवर निरीक्षक नंद किशोर सिंह को निलंबित कर दिया है।
मामला महावीरी झंडा जुलूस के दौरान डुमरशन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ा है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अवर निरीक्षक नंद किशोर सिंह को जुलूस ड्यूटी के लिए कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया था। ड्यूटी के दौरान वे वर्दी में ही मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ नृत्य करने लगे। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ।
मामले की जांच अंचल पुलिस निरीक्षक मशरक एवं अपर थानाध्यक्ष द्वारा की गई। जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो में नंद किशोर सिंह ही स्टेज पर नर्तकी संग नृत्य कर रहे थे।
जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा दो के माध्यम से वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष को भेजा गया। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश भी जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पुलिस की वर्दी अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। ड्यूटी के दौरान अनुचित आचरण,आदेश उल्लंघन या अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस बल से अपेक्षा है कि प्रत्येक अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा और पारदर्शी पुलिसिंग में निष्ठापूर्वक अपनी भूमिका निभाएं। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कर्तव्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और पुलिस की साख से कोई समझौता नहीं होगा।
मशरक थाना की कमान रंजीत पासवान को मिली
सारण जिले के मशरक थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर यह कदम उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार पासवान को मशरक थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। वे अब तक सारण पुलिस कार्यालय में खनन कोषांग के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।
उल्लेखनीय हो कि कर्तव्यहीनता के आरोप में मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार लाइन हाजिर किया गया था, जिसके बाद से मशरक थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त था, जिसके कारण क्षेत्र में प्रशासनिक कामकाज और विधि-व्यवस्था की निगरानी प्रभावित हो रही थी।
अपराध पर अंकुश लगाने और थाना स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने यह बदलाव किया है।
नवनियुक्त थानाध्यक्ष को अविलंब पदस्थापित होकर योगदान देने और इसका प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनकी नियुक्ति से थाना क्षेत्र में प्रशासनिक सुगमता और अपराध नियंत्रण की स्थिति बेहतर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।