Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहटा एयरपोर्ट का जल्द ही बदल जाएगा नाम, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कार्रवाई की शुरू

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:05 PM (IST)

    स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण जल्द हो सकता है। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की पहल पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर इस प्रक्रिया को शुरू करने का आश्वासन दिया है। यह बिहार के लिए गर्व का क्षण होगा।

    Hero Image
    सांसद सिग्रीवाल की पहल रंग लाई। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। बिहार के गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण अब जल्द ही हकीकत बन सकता है।

    महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की लगातार पहल के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस दिशा में कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

    भाजपा नेता विवेक सिंह ने बताया कि सांसद सिग्रीवाल ने हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात कर बिहटा एयरपोर्ट का नाम वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की औपचारिक मांग की थी। उन्होंने इस संबंध में मंत्री को एक विस्तृत पत्र भी सौंपा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पहल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर आश्वस्त किया है कि एयरपोर्ट के नामकरण की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है।

    सांसद सिग्रीवाल ने इसके लिए मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का क्षण होगा।

    बाबू वीर कुंवर सिंह, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर देश को आजादी की राह दिखाई, उनके नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

    बिहार के इतिहास और संस्कृति से जुड़े जानकारों का मानना है कि यह निर्णय न केवल वीर कुंवर सिंह के योगदान को सम्मान देगा, बल्कि राज्य की पहचान को भी एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। हालांकि, यह मामला अभी प्रक्रिया के पहले दौर में है।