Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी का भी आया नाम; जमीन डील का मामला

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 09:22 AM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव एक धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेश हुए। उनकी पत्नी चंदा देवी से एक व्यक्ति ने जमीन की डील की थी। 22 लाख 7 हजार रुपये में बात हुई थी। जिसके एवज में खेसारी लाल यादव ने 18 लाख रुपये के चेक दिए थे। लेकिन वह चेक बाउंस कर गया।

    Hero Image
    मुश्किल में खेसारी लाल यादव (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, छपरा। एसीजेएम एकादश राकेश कुमार के न्यायालय में रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/ 19 के विचारण वाद संख्या 1002/24 के आरोपी भोजपुरी फिल्म के अभिनेता व गायक शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हुए। कोर्ट ने अंदर दफा 406 भादवि तथा 138 एनआइ एक्ट में आरोप गठन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी चंदा देवी के साथ हुई थी डील

    जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप में कहा था कि उसने अपनी खरीदगी जमीन को बेचने हेतु रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह निवासी शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात की थी। उसकी रजिस्ट्री चार जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी।

    चेक कर गया था बाउंस

    उस वक्त खेसारी लाल यादव द्वारा नगद रुपये के एवज में 18 लाख रुपये का चेक दिया गया था। उक्त चेक को उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाता में जमा कर दिया जो चेक 24 जून को वापस आ गया। पुनः उन्होंने 27 जून को जमा किया तो बैंक द्वारा 28 जून 2019 को चेक बाउंस होने की जानकारी दी गई।

    उसको लेकर उन्होंने यह प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस द्वारा मामले में 22 अगस्त 2020 को भादवि की धारा 406 व 138 एनआइएक्ट के अंतर्गत आरोप पत्र दाखिल किया गया था। न्यायालय द्वारा 22 जनवरी 2021 को शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ सम्मन और 25 फरवरी 2021 को जमानतीय वारंट के बावजूद आरोपित के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

    Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को 4 मामलों में मिली बेल, चार अलग-अलग जज के सामने होना पड़ा पेश

     Bihar Politics: तेजस्वी के चौके पर JDU का छक्का, लालू का 2015 वाला राज खोला; कहा- हमारे पास सबूत भी