प्रशांत किशोर ने किया एलान: पुरानी दवा बेकार, नई दवा से होगा बिहार में बदलाव
बिहार पिछले 35 सालों से केवल दो लोगों के बीच फंसा हुआ है। उन्होंने जनता से खुद को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह भी उन लोगों की तरह ठगते हैं तो पांच साल बाद उन्हें भी हटा दिया जाए।कर्ज के मामले में बिहार पूरे देश में सबसे खराब स्थिति में है।

जागरण संवाददाता, छपरा(सारण)। जन सुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर ने छपरा के स्थानीय प्रेक्षा गृह में बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पिछले 35 सालों से केवल दो लोगों के बीच फंसा हुआ है। उन्होंने जनता से खुद को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह भी उन लोगों की तरह ठगते हैं, तो पांच साल बाद उन्हें भी हटा दिया जाए। यह बात उन्होंने तब कही जब मंच के सामने से एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि वह अच्छा काम करेंगे, इसका क्या भरोसा है।
प्रशांत किशोर ने इस सवाल का जवाब एक उदाहरण देकर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक लाइलाज बीमारी से ग्रस्त मरीज दूर बैठे किसी नए डाक्टर के पास इलाज के लिए जाता है, उसी तरह जन सुराज भी एक नई दवा की तरह है। यह दवा असर करेगी या नहीं, यह 50-50 चांस है, लेकिन इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। उनका कहना था कि बिहार को अब एक नई दवा की जरूरत है, क्योंकि पुरानी दवाएं काम नहीं कर रही हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब तक बिहार से पैसों का पलायन नहीं रुकेगा, तब तक बुद्धि और श्रम का पलायन जारी रहेगा। उन्होंने रिजर्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि सीडी रेशियो यानी बैंकों में जमा पूंजी और कर्ज के मामले में बिहार पूरे देश में सबसे खराब स्थिति में है। उन्होंने बताया कि बिहार में लोग बैंकों में 100 रुपये जमा करते हैं, लेकिन उन्हें कर्ज के रूप में केवल 40 रुपये ही मिलते हैं। बाकी 60 रुपये दूसरे राज्यों में चले जाते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के कई राज्यों में यह अनुपात 95 प्रतिशत तक है।
प्रशांत किशोर ने बताया कि जब लोगों के पास पूंजी होगी, तभी वे अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे और इससे बिहार से बाहर जाने वाले श्रम और बुद्धि का पलायन रुक सकेगा। उन्होंने वादा किया कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बैंकों से व्यापार के लिए आसानी से कर्ज मिले। साथ ही, सरकार उस कर्ज के ब्याज का एक बड़ा हिस्सा खुद चुकाएगी।
दिन भर की बारिश के बावजूद भी रात में हुई इस सभा में प्रशांत किशोर के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान जिलाध्यक्ष बच्चा राय, अजित कुमार सिंह, नवनीत कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, डा. संदीप कुमार सिंह, डा. दिनेश चौहान, डा. अमित कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रामाकांत सिंह, प्रो. संजय भट्ट, और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी बीएनपी सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।