Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी को मिला अखिलेश यादव का साथ, सारण की Voter Adhikar Yatra में हुए शामिल
बिहार में Voter Adhikar Yatra के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सारण जिले के एकमा पहुंचे जहाँ अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ने उनका साथ दिया। राहुल सांकृत्यायन की कर्मभूमि पर तीनों नेताओं ने एक संयुक्त रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह साझा मंच विपक्षी गठबंधन की रणनीति का हिस्सा है।

जागरण संवाददाता, छपरा/एकमा (सारण)। बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सारण जिले के एकमा पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,राजद ने था तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
दोनों नेताओं का Voter Adhikar Yatra संयुक्त रोड शो, यहां राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा का विषय बन गया। एकमा जिसे महान चिंतक और लेखक राहुल सांकृत्यायन की कर्मभूमि माना जाता है, उस ऐतिहासिक धरती पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव खुले जीप पर सवार होकर सड़कों पर उतरे।
छपरा के नगर पालिका चौक पर झंडा लेकर यात्रा के स्वागत में खड़े कार्यकर्ता
दोनों नेताओं ने स्थानीय जनता और समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान रसुलपुर में उन्होंने सपा नहीं किया। राहुल गांधी इस दौरान सफेद टी-शर्ट और गले में सफेद गमछा डाले हुए नजर आए, जबकि अखिलेश यादव पारंपरिक कुर्ते-पाजामे में दिखे।
सारण के एकमा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं अखिलेश यादव
रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। समर्थक ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच अपने नेताओं का स्वागत करते दिखे।
एकमा में जगह- जगह पार्टी का झंडा लेकर स्वागत में खड़े कार्यकर्ता
जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। भीड़ में शामिल युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान लोगों को हाथ हिलाकर स्वागत किया
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में कांग्रेस,राजद और सपा नेताओं का यह साझा मंच आने वाले चुनाव में विपक्षी गठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है।
राहुल सांकृत्यायन की स्मृतियों से जुड़े एकमा में राहुल-अखिलेश की मौजूदगी को विपक्ष अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देख रहा है।
वोटर अधिकार यात्रा का यह चरण सारण की धरती पर विपक्षी एकजुटता और जनसमर्थन का जीवंत प्रदर्शन बन गया।
यह भी पढ़ें- वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी की नाक पर झंडे के डंडे से लगी चोट, थोड़ी देर तक थमा रहा काफिला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।