Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाबा' पर धर्म परिवर्तन और चमत्कारी पानी बेचने का आरोप, वीडियो वायरल; DM और SSP तक पहुंचा मामला

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:24 PM (IST)

    सारण में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पनिया बाबा नामक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन कराने और चमत्कारी पानी बेचकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में पता चला है कि पनिया बाबा के कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गई थी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

    Hero Image
    'बाबा' पर धर्म परिवर्तन और चमत्कारी पानी बेचने का आरोप, वीडियो वायरल

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। वीडियो में पनिया बाबा उर्फ वैधजी नामक व्यक्ति पर लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने और चमत्कारी पानी बेचकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, उस पर विशेष धर्म के आराध्यों के अपमान का भी आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीरऔर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने इसे संज्ञान में लिया है।

    जिलाधिकारी व एसपी का निर्देश

    वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को मामले की गहन जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि आरोपों की सत्यता की हर स्तर से पड़ताल होगी और जांचोपरांत विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    मदारपुर में हुई थी सभा,फोर्स की हुई थी तैनाती:

    जांच में यह बात सामने आई है कि अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने हाल ही में पनिया बाबा के कार्यक्रम के लिए सभा आयोजन की अनुमति दी थी। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

    बताया जाता है कि यह सभा पिछले बुधवार (10सितंबर25)को भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में आयोजित हुई थी। हालांकि, अब प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तत्काल प्रभाव से ऐसे किसी भी तरह के विवादित सभा आयोजन पर रोक रहेगी।

    धर्म परिवर्तन एवं चमत्कार का झांसा:

    वीडियो में बाबा पर यह आरोप लगाया गया है कि वह जादुई पानी के नाम पर लोगों को भ्रमित करता है। दावा किया गया है कि इस पानी से बीमारियां ठीक हो जाती हैं और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। इसके जरिये वह लोगों को गुमराह कर रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसे कृत्य न सिर्फ धोखाधड़ी की श्रेणी में आते हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द्र भी बिगाड़ सकते हैं।

    जांच के बाद होगी कार्रवाई:

    जांच टीम अब कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है और प्रसारित वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    पुलिस की आम जनता से अपील:

    सारण पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अपुष्ट या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

    यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई संवेदनशील जानकारी मिलती है तो वह नजदीकी थाना को सूचित करें या फिर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर-9031036406 पर संपर्क करें।