Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU Leader Arrest: चुनाव लड़ने की तैयारी, मगर उससे पहले हो गई गिरफ्तारी; JDU के प्रदेश अध्यक्ष अरेस्ट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:21 PM (IST)

    छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में जदयू नेता मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके बेटे इंतेखाब खान और किशन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस हथियार सप्लाई के नेटवर्क की जांच कर रही है। गुड्डू खान मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

    Hero Image
    सारण में अवैध हथियार के साथ जदयू नेता समेत तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, छपरा। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान को पुलिस ने घर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने गुड्डू खान के बेटे इंतेखाब खान और नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी संजय जायसवाल के पुत्र किशन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन पिस्तौल, गोलियां और दो खोखा भी बरामद किया गया है।

    बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि 29 जुलाई को नगर थाने की गश्ती दल द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर नई बाजार निवासी मेराजुद्दीन खान के पुत्र इंतेखाब खान को पकड़ा गया। इनके मोबाइल की जांच पर वॉट्सऐप पर अवैध हथियार के संबंध में चैट एवं फोटो प्राप्त हुए।

    उन्होंने बताया कि इनके पिता एवं जिसके साथ (किशन) वॉट्सऐप चैट की जा रही थी, सभी मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करते हैं तथा मेरे द्वारा कुछ हथियार उसे बेचने के लिए दिया गया है।

    पुलिस ने इंतेखाब खान की निशानदेही पर जिनके साथ वॉट्सऐप चैट की जा रही थी, किशन जायसवाल के घर पर छापेमारी की गई। वहां दो कट्टा, दो कारतूस एवं एक मिस फायर कारतूस बरामद किया गया।

    बरामद हथियार के बारे में किशन जायसवाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये हथियार इंतेखाब खान और उसके पिता गुड्डू खान के पास से लाया गया है। वह उसकी खरीद-बिक्री में शामिल है। इसके बाद किशन जायसवाल की निशानदेही पर गुड्डू खान के घर भगवान बाजार थाना के सहयोग से छापेमारी कर दो फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया।

    साथ ही किशन जायसवाल के घर पुनः छापेमारी कर एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद अवैध हथियार, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नगर थाना (कांड सं.-448/25, दिनांक 30.07.25,) दर्ज किया है।

    एसएसपी ने बताया कि पुलिस उनके हथियार सप्लाई के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि गुड्डू खान मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

    इस छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह समेत पुलिस बल थे। इस मौके पर एएसपी राम पुकार सिंह भी उपस्थित थे।