Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब छपरा होकर गुजरेगी गाड़ी; शेड्यूल जारी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:36 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा होकर जाने वाली आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन की अवधि 29 और 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 225 बजे चलकर छपरा सुबह 815 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह पटना से शाम 620 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 250 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे।

    Hero Image
    छपरा जंक्शन से त्योहारों पर स्पेशल ट्रेन की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ी

    जागरण संवाददाता, छपरा। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा होकर चलने वाली 04090/04089 आनंद विहार टर्मिनस-पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन 29 नवंबर तक आनंद विहार से और 30 नवंबर तक पटना से चलेगी, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे प्रशासन के अनुसार, 04090 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से प्रतिदिन दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर होते हुए सुबह 8:15 बजे छपरा पहुंचेगी और पाटलिपुत्र होते हुए सुबह 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में 04089 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल प्रतिदिन शाम 6:20 बजे पटना से चलेगी और पाटलिपुत्र, रात 9:10 बजे छपरा, फिर सुरेमनपुर, सहतवार, बलिया और गाजीपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 2:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

    त्योहारी भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें वातानुकूलित द्वितीय व तृतीय श्रेणी, 12 स्लीपर, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच शामिल रहेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित और अनुशासित यात्रा की अपील की है।

    रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में यात्री सुविधाओं व व्यापारिक हितों पर चर्चा

    दूसरी ओर, सोनपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की चौथी बैठक वर्चुअल माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) अमृतेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें मंडल स्तर पर यात्री सुविधाओं, व्यापारिक हितों तथा रेलवे सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर बैठक में शामिल समिति के सदस्यों ने व्यापक विचार-विमर्श किया।

    सदस्यों ने मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ एवं समुचित पेयजल की उपलब्धता, यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था एवं यात्री शेड, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, नाला की सफाई, ट्रेनों के ठहराव,अद्यतन जानकारी हेतु सुझाव तथा यात्री वाहनों हेतु सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल, सुरक्षित व स्वच्छ विश्राम कक्ष एवं दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के लिए सुलभ सुविधाएं (रैंप,लिफ्ट) आदि की आवश्यकता जताया।

    मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमृतेश कुमार ने सुझावों व आवश्यक बिंदुओं पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway: चलती ट्रेन में अब यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा, रेलवे ने बड़ी समस्या का कर दिया समाधान

    comedy show banner