Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:41 PM (IST)
तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने शिवहर दौरे पर अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्देश जारी किए। उन्होंने फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखने और लंबित मामलों का तेजी से निपटारा करने का आदेश दिया। डीआईजी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस को सतर्क रहने और दंगा नियंत्रण बल को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की बात कही।
संवाद सहयोगी, शिवहर। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने जहां अपराधियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए। सोमवार को शिवहर दौरे पर पहुंचे डीआईजी ने पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। डीआईजी ने जेल से बेल पर निकले अपराधी व बदमाशों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उसकी निगरानी के निर्देश दिए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विधानसभा चुनाव को लेकर को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट किया। साथ ही थाना स्तर पर शातिर अपराधी, बदमाश, दबंग और समाज की शांति भंग करने वाले असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की करने, शराब की खरीद-बिक्री, निर्माण व तस्करी पर रोक लगाने सहित अपराध नियंत्रण व लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
डीआईजी ने कहा कि किसी भी थाने में एक भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वाहनों की नियमित जांच के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों की परेशानी भी सुनी। इस दौरान डीआईजी ने न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। पुलिस के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने नियमित रूप से पुलिस परेड के आयोजन व परेड में सभी पुरुष और महिला जवानों को शामिल होने व शारीरिक फिटनेस पर जोर दिया। साथ ही अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा पुलिस लाइन के शस्त्रागार में शस्त्रों के रख-रखाव और उनके निर्गत करने की प्रक्रिया की जांच की।
वहीं, पुलिस केंद्र स्थित दंगा नियंत्रण बल की तैयारियों का भी आकलन किया। साथ ही दंगा नियंत्रण बल को हाइटेक व नए सुरक्षा उपकरणों से लैस करने की बात कही, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई कर सकें।
डीआईजी ने शिवहर पुलिस लाइन में सिपाहियों के जारी प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। मौके पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मौजूद रहे। इसके पूर्व शिवहर पहुंचे डीआईजी का गार्ड आफ आनर देकर स्वागत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।