Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा नेहा को मिला बिहार स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ, 1000000 रुपये की सीड फंडिंग मिली

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर की छात्रा नेहा कुमारी को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत दस लाख की सीड फंडिंग मिली है। वह रेनाड डिजीज से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष दस्ताने बनाएगी। शिवहर जिले से अब तक छह स्टार्टअप को यह फंड मिला है। कॉलेज के प्राचार्य ने नेहा को बधाई दी और इसे छात्रों की मेहनत का परिणाम बताया। यह स्टार्टअप पहल बिहार में उद्यमशीलता को बढ़ावा देगी।

    Hero Image
    इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा नेहा को मिला बिहार स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ

    संवाद सहयोगी, पिपराही। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर की छात्रा नेहा कुमारी को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत दस लाख की सीड फंडिंग प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि कॉलेज के स्टार्टअप सेल द्वारा घोषित की गई, जो छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में सक्रिय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अब तक शिवहर जिले से कुल छह स्टार्टअप्स इस योजना के अंतर्गत फंडेड हो चुके हैं। नेहा का स्टार्टअप स्वास्थ्य और वेलनेस क्षेत्र में रेनाड डिजीज से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष गर्माहट नियंत्रित ग्लव्स विकसित करेगा।

    इस ग्लव्स की खासियत इंसुलेटिंग फैब्रिक, टेम्परेचर कंट्रोल रेगुलेटर और हल्का-आरामदायक डिजाइन है, जो इन्हें रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त और किफायती बनाएगा। यह नवाचार मरीजों को दर्द और सुन्न से राहत देने के साथ जीवन की गुणवत्ता सुधारने में मदद करेगा।

    नेहा कुमारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के रतनपुरा की रहने वाली है। उसके पिता विश्वजीत महतो किसान व मां मुन्नी देवी गृहिणी है। 

    कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। वहीं, नेहा की सफलता पर बधाई देते हुए कहा, यह हमारे छात्रों की मेहनत और संस्थान की नवाचार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। नेहा कुमारी की यह सफलता प्रेरणा बनेगी।

    आगे कहा कि बिहार सरकार उद्योग विभाग की यह स्टार्टअप पहल है जो वित्तीय और बुनियादी ढांचा समर्थन प्रदान करके एक मजबूत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का लक्ष्य रखती है। नेहा कुमारी की सफलता बिहार के विकसित होते स्टार्टअप परिदृश्य में एक और मील का पत्थर है। इस फंडिंग के साथ, नेहा अब अपने व्यावसायिक विचार को विकसित और विस्तारित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिससे आगे नवाचार और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

    स्टार्टअप सेल के प्रभारी निश्चय रंजन ने कहा कि नेहा की सफलता हमारे छात्र समुदाय में मौजूद क्षमता का प्रमाण है।