Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: रेलवे ट्रैक के पास चर रही थी भैंस, अचानक आ गई वंदे भारत ट्रेन; और फिर...

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    शेखपुरा में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान और उसकी दो भैंसों की मृत्यु हो गई। गोपाल यादव नामक किसान रेलवे ट्रैक के पास भैंसों को चरा रहा था तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    वंदे भारत की चपेट में आने से किसान की मौत। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सोमवार को शेखपुरा में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान और उसकी दो भैंसों की कटकर मौत हो गई। 

    मृतक किसान की पहचान शेखपुरा के गिरिहिंड़ा कच्ची रोड निवासी गोपाल यादव (50) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना के बाद शेखपुरा थाना की पुलिस के साथ शेखपुरा जीआरपी भी पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखपुरा थाना के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया हादसा आउटर सिग्नल से बाहर रेलवे ट्रैक पर हुआ है, इस कारण मामला शेखपुरा थाना ने अपने अधीन लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

    यह हादसा शेखपुरा के जाखराज स्थान क्रासिंग तथा आरडी कॉलेज क्रासिंग के बीच हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया गोपाल यादव अपनी भैंस चरा रहे थे। भैंस रेलवे ट्रैक के किनारे चर रही थी, तभी बनारस से देवघर जा रही वंदे भारत ट्रेन शेखपुरा स्टेशन से आगे निकली।

    सामने से ट्रेन के हार्न की आवाज सुनकर गोपाल अपनी भैंस को ट्रैक से हटाने गए, मगर तब तक ट्रेन पहुंच गई और भैंस को बचाने के चक्कर में गोपाल यादव भी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद वंदे भारत का चालक ट्रेन को रोक दिया।

    लगभग 5 मिनट के बाद ट्रेन फिर क्यूल के लिए निकल गई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने गोपाल का क्षत-विक्षत शव पटरी पर देखा।

    ट्रैक किनारे बैरिकेडिंग की मांग

    शेखपुरा में रेलवे पटरियों की दोनों तरफ बसते मोहल्ले और बढ़ती आबादी को लेकर हसनगंज रेलवे क्रासिंग से लेकर आरडी कॉलेज रेलवे क्रासिंग तक रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की मांग रेलवे से की है।

    सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने बताया शेखपुरा होकर कई सुपर और एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों के साथ बड़ी संख्या में माल गाड़ियों का परिचालन हो रहा है।

    पटरी की दोनों तरफ नए मोहल्ले बस रहे हैं और आबादी बढ़ रही है,जिससे बराबर इस तरह के हादसों का डर बना रहता है। ऐसे में लोगों के जान माल की सुरक्षा के लिए रेलवे को दोनों तरफ बैरिकेडिंग करनी चाहिए।