बिहार में पत्नी का मुंडवाया सिर और काट दी भौहें, अवैध संबंध के शक में पति ने पार की हदें
शेखपुरा में एक चौंकाने वाली घटना में एक पति ने अपनी पत्नी के पड़ोसियों से बात करने पर संदेह के चलते मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया। पुलिस ने आरोपी पति शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद दोनों ने शादी की थी। महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। पड़ोसी से बातचीत करने पर सक्की पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके उसका सिर मुड़वा दिया और आंख के ऊपर भौंह के बाल भी काट डाले।
इस मामले में पीड़ित पत्नी की लिखित शिकायत पर महिला थाना शेखपुरा की पुलिस ने लखीसराय में छापेमारी करके आरोपित पति शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
महिला थाना की एसएचओ अनामिका कुमारी ने बताया यह मामला शेखपुरा के भदौस गांव का है। पति शिवम पत्नी के साथ इस अमानवीय प्रताड़ना के बाद बिहार से बाहर भागने के लिए लखीसराय में ट्रेन चढ़ने गया था, मगर उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
एसएचओ ने बताया शेखपुरा के भदौस गांव निवासी शिवम की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से नवादा जिला के रोह की मालती के साथ कुछ महीने पूर्व हुई थी।
इसी दोस्ती में दो महीने पूर्व दोनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली। ससुराल में रहने पर मालती अपने पति शिवम के दोस्तों और पड़ोसियों से बात करती थी।
मारपीट कर मुंडवाया सिर
इस पर शिवम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा और इसी में 20 जुलाई को पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ उसका सिर मुड़वा दिया और आंख के ऊपर (भौंह) के बाल भी काट दिए।
इस प्रताड़ना से तंग आकर मालती अपने नैहर चली गई और फिर शेखपुरा महिला थाना में दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न आरोपों में पति पर प्राथमिकी कराई।
यह भी पढ़ें-
'24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा', बिहार के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।