Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: शेखपुरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, सिर में गंभीर चोट लगने मौके पर मौत

    By Arun SathiEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 07 May 2023 02:01 PM (IST)

    Sheikhpura Road Accident शेखपुरा में एक स्कॉर्पियो ने शौच करने जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर चालक भागने में सफल रहा। मृतक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    शेखपुरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। बिहार में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े बढ़ गए हैं पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर शेखपुरा में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार यह हादसा शेखपुरा लखीसराय रोड में सिरारी गांव के पास हुआ। इसमें सिरारी गांव निवासी सरजू पासवान के पुत्र 44 साल के रतन पासवान की जान चली गई।

    हादसे को लेकर ग्रामीण रंजीत कुमार उर्फ बुधन भाई (पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष) ने बताया कि यह मामला शनिवार की रात 11 बजे का है। उसने बताया कि रतन पासवान शौच के लिए जा रहे थे । इसी दौरान सड़क के किनारे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी गई। टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर चालक भागने में सफल रहा।

    हादसे की सूचना रतन के घरवालों को दी गई। सूचना पर परिजन भागे-भागे मौके पर पहुंची। हालांकि, रतन की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

    इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से रतन को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।