शेखपुरा में डॉक्टर को किया अगवा, गाड़ी बंद होने पर बीच रास्ते पर बदमाशों में टेक दिए घुटने
शेखपुरा में रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक मनोज यादव का अपहरण कर लिया। कुछ दूर जाने पर गाड़ी खराब होने के कारण बदमाश उन्हें छोड़कर भाग गए। बदमाशों ने चिकित्सक के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने घायल मनोज यादव को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण चिकित्सक संघ ने घटना पर दुख जताया है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। रविवार को शेखपुरा में हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक मनोज यादव को अगवा कर लिया। मगर कुछ किमी ले जाने के बाद ही बदमाशों की कार अचानक बंद हो गई, जिसके कारण बदमाश अगवा किए गए ग्रामीण चिकित्सक को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए।
इस दौरान बदमाशों ने अगवा ग्रामीण चिकित्सक के साथ मारपीट भी की। बाद में सूचना पर पुलिस ने घायल ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्रामीण चिकित्सक को माहुली थाना क्षेत्र के गोहदा और अरियरी मोड़ के बीच अगवा किया गया और वाहन बंद होने पर अरियरी थाना क्षेत्र के पनशाला मोड़ के पास छोड़कर भागे। ग्रामीण चिकित्सक अपने गोहदा गांव के अरियरी गांव जा रहे थे।
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया घटना में शामिल बदमाश चेहरे पर गमछा बांधे थे, जिनकी पहचान करके उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों द्वारा घटना में उपयोग किए गए वाहन को जब्त करके उसके आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
अपहृत ग्रामीण चिकित्सक मनोज यादव (32) माहुली थाना वे गोहदा गांव के हैं। इधर ग्रामीण चिकित्सक संघ ने घटना को दुःखद और गंभीर बताते हुए घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ग्रामीण चिकित्सक की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।