Sheikhpura News: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, बरात में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवारों की गई जान
Sheikhpura Road Accident शेखपुरा में दो सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच है। मृतकों में 2 की पहचान हुई है। एक हादसा जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 ए के शेखपुरा-सिकंदरा खंड पर हुआ जिसमें चेवाड़ा थाना के चिंतामन चक गांव के 2 युवकों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा में दो सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच है। मृतकों में 2 की पहचान हुई है। एक हादसा जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 ए के शेखपुरा-सिकंदरा खंड पर हुआ, जिसमें चेवाड़ा थाना के चिंतामन चक गांव के 2 युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान चिंतामन चक गांव के निवासी राजू पासवान के पुत्र राकेश कुमार (29) तथा गंगा केवट के पुत्र राहुल केवट (22) के रूप में की गई है।
बारिश और तेज गति की वजह से हुई दुर्घटना
थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार ने बताया मंगलवार की देर रात चिंतामन चक गांव से एक बारात मसौढा गांव जा रही थी। उसी बारात में ये दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बिल्लो मोड़ के पास बारिश की वजह और तेज गति की वजह से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में राकेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल केवट की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
दूसरा हादसा शेखपुरा-लखीसराय राजकीय मार्ग पर शेखपुरा थाना क्षेत्र के बरुई मोड़ पर हुआ। जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
अवर निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया लोगों की सूचना पर बुधवार की सुबह शव को उठाकर पोस्टमार्टम घर लाया गया। दुर्घटना में मृतक का चेहरा विक्षत हो गया है। इस कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।