Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: दो दिनों में तीन हत्याओं से सहम उठा शेखपुरा, लोगों में दहशत का माहौल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:43 PM (IST)

    शेखपुरा जिले में दो दिनों के अंदर तीन हत्याओं से दहशत फैल गई है। सिरारी में विवाहेतर संबंध में महिला की गोली मारकर हत्या चेवाड़ा में बकरी विवाद में वृद्ध की डंडे से हत्या और शेखपुरा में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    शेखपुरा में दो दिनों में तीन हत्याओं से दशहत का माहौल। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा जिले में बीते दो दिनों के भीतर तीन अलग-अलग हत्याओं की घटनाओं से सनसनी फैल गई है। सोमवार और मंगलवार को हुई इन घटनाओं से जिले भर में दहशत का माहौल बन गया है।

    सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर गोली मारकर हत्या की गई। पहली घटना सिरारी थाना क्षेत्र के गुनहेसा गांव की है, जहां विवाहेतर संबंध में एक महिला की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कांग्रेस मांझी की पत्नी सारे देवी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डकरा गांव निवासी रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी घटना चेवाड़ा की है, जहां 62 वर्षीय वृद्ध शंकर हलवाई की सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी गई।

    बताया जा रहा है कि यह हत्या बकरी को कुत्ता काटने के विवाद के बाद हुई। हालांकि इस मामले को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संदिग्ध बताया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    मंगलवार की शाम तीसरी हत्या उस समय हुई जब 60 वर्षीय कृष्णा धारी शेखपुरा से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को इस हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव बरामद करने में कड़ी मशक्कत की।

    लगातार हो रही इन हत्याओं से जिले में असुरक्षा का माहौल है। पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने बताया कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- जमुई के खैरा में बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    comedy show banner