Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी में 21 राजस्व कर्मचारी निलंबित, इस वजह से DM ने लिया एक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 02:06 PM (IST)

    सीतामढ़ी जिले में सामूहिक हड़ताल और काम में लापरवाही के चलते 21 राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन कर्मचारियों पर कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने और अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने के आरोप हैं। डीएम ने अंचल अधिकारियों की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में इन कर्मचारियों का मुख्यालय विभिन्न अंचल कार्यालयों में निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। सामूहिक हड़ताल एवं कार्य में कोताही बरते जाने को लेकर जिले के 21 राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

    इसमें कार्य स्थल से लगातार अनुपस्थित होने के कारण दो राजस्व कर्मचारी एवं सामूहिक हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मचारी शामिल हैं।

    बताया गया है कि गत सात मई 2025 से विभिन्न अंचलों से संबंधित राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर गए थे। इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया था।

    अंचल अधिकारी ने अपने-अपने अंचल के वैसे राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। उक्त अनुशंसा के आलोक में डीएम ने उक्त राजस्व कर्मचारियों को निलंबित किया है।

    इसमें बाजपट्टी अंचल के राजस्व कर्मचारी भूषण कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार पोद्दार, संतोष कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, रिंकी कुमारी शामिल हैं।

    निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय मेजरगंज निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रीगा अंचल के अमरदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, अविनाश कुमार को निलंबित किया गया है।

    निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय चोरौत निर्धारित किया गया है। जबकि मेजरगंज अंचल के शिव कुमार, विकास कुमार व रवि कुमार को निलंबित किया गया है।

    निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय बेलसंड निर्धारित किया गया है। वहीं सुप्पी अंचल के राजस्व कर्मचारी सतीश चंद्र मानव, पवन कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार, रोहित पासवान के निलंबित किया गया है।

    निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय पुपरी निर्धारित किया गया है। जबकि बथनाहा अंचल के सुनील कुमार को निलंबित कर इनका मुख्यालाय अंचल कार्यालय बोखड़ा निर्धारित किया गया है।

    अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की हो गए खुद निलंबित

    जिला योजना अधिकारी ने जांच के दौरान जमुआ पंचायत पहुंचे। यहां राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार के विरुद्ध आरोप लगाया गया कि वे पंचायत भवन नहीं आते हैं।

    पंचायत भवन कार्यालय के पहुंच पथ को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित कर अवैध झोपड़ी बना ली है। लेकिन, राजस्व कर्मचारी द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

    इस मामले में सीओ ने उक्त राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार से स्पष्टीकरण पूछा। लेकिन, स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। लिहाजा इन्हें निलंबित कर दिया गया।

    वहीं, बैरगनिया अंचल के नंदवारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी विमलेश कुमार के विरुद्ध पंचायत सरकार भवन में लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की गई थी। जांच में मामला सही पाये जाने पर इन्हें निलंबित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें