Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद महोत्तरी में कर्फ्यू जारी...सड़कों पर सेना के जवान तैनात, गौर से आ रही अच्छी खबर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    Nepal Gen Z Protest दो दिनों के हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल की स्थिति सुधरने लगी है। सेना स्थिति को पटरी पर लाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच जेल ब्रेक की घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से पूरे देश में कर्फ्यू लागू है। महोत्तरी में अभी सख्ती जारी है। वहीं गौर से जरूरी सामान खरीदने के लिए तीन घंटे की छूट दी गई है।

    Hero Image
    नेपाल के महोतरी जिला अंतर्गत जलेश्वर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा। जागरण

     जागरण संवाददता, सीतामढ़ी। नेपाल में युवा समूह जेनजी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और हिंसा के क्रम में मंगलवार की शाम जलेश्वर जेल से 575 कैदियों के फरार होने के बाद जिले में लगाई गई कर्फ्यू गुरुवार को भी कायम रही। मंगलवार रात से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू अगली सूचना तक जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच नेपाल सेना और सशस्त्र पुलिस बल को जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। जहां सुरक्षा की आवश्यकता है, जो लोग सड़कों पर चलना चाहते हैं, उन्हें आपात स्थिति की पुष्टि करने वाले दस्तावेजों की जांच के बाद ही इसकी अनुमति दी जा रही है l

    सामान्य तौर पर लोगों को घर में रहने का आग्रह किया गया है। स्थानीय प्रशासक ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन महोत्तरी में विभिन्न स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं और जेलों से कैदियों के फरार होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने और शांति स्थापित करने के लिए कर्फ्यू लगाई गई है।

    महोत्तरी के मुख्य ज़िला अधिकारी नारायण प्रसाद रिसाल ने कहा कि देश की सुरक्षा का ज़िम्मा नेपाली सेना समेत सुरक्षा बलों को सौंपा गया है और महोत्तरी में भी सेना तैनात कर दी गई है। उन्होंने सभी से कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया।

    उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अत्यन्त आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें क्योंकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक होने पर सेना स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई कर सकती है। जिले में सभी कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, आपात स्थिति को छोड़कर कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे, इसलिए यह ज़रूरी है कि ऐसा कुछ भी न किया जाए जिससे राज्य को नुकसान हो। उन्होंने आम जनता से शांति बनाए रखने में सेना की मदद करने का आग्रह किया है।

    गौर में सुबह छह से नौ बजे कर्फ्यू में रही ढील

    सीतामढ़ी। नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर में सामान्य कर्फ्यू अब भी जारी है। गुरुवार की सुबह छह से नौ बजे तक आवश्यक घरेलू खाद्य सामग्री खरीदने हेतु कर्फ्यू में ढ़ील दी गई थी।

    वहीं नेपाल के गौर कारावास से भागे कैदियों में से जिन तेरह कैदियों को दोबारा गिरफ्तार किया गया था, उनमें से 12 को रौतहट जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं सीतामढ़ी के एक हत्याकांड में वांछित विवेक मिश्रा को सीतामढ़ी जिले के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।