नेपाल में जेल ब्रेक, Gen Z Movement के बीच रौतहट जिला के गौर कारागार से 233 कैदी हुए फरार
Nepal Jail break जेन जी आंदोलन के तीसरे दिन भी आग सुलगने लगी है। अब जेल ब्रेक की सूचना मिल रही है। सीतामढ़ी स्थित बैरगनिया के निकटवर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय स्थित गौर में आंदोलनकारियों ने मंगलवार की देर रात जेल ब्रेक कर जिला कारागार कार्यालय से 233 कैदियों को भगा दिया। इस जेल में 291 कैदी थे

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Nepal Gen Z Movement: जिले के बैरगनिया के निकटवर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय स्थित गौर में आंदोलनकारियों ने मंगलवार की देर रात जेल ब्रेक कर जिला कारागार कार्यालय से 233 कैदियों को भगा दिया। इस जेल में 291 कैदी थे। जेल ब्रेक के बाद बुधवार से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।