Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    आज सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और कड़ी तलाशी ली जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।

    Hero Image

    सीतामढ़ी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा आज। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह 9:30 बजे जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

    प्रधानमंत्री की सभा के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के लिए सभा स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है। जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराया गया है।

    पुलिस अधिकारी व जिला प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। एनडीए कार्यकर्ताओं सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सभा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभा स्थल के आसपास तथा इलाकों में घेराबंदी की जा रही है।

    डुमरा के शंकर चौक से हवाई अड्डा मैदान के चारों तरफ द्वारों को बंद कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिले के आठ विधानसभा एवं शिवहर के एक विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'महागठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं के बैंक खाते में आएंगे 30 हजार', इमरान प्रतापगढ़ी ने सीतामढ़ी में किया एलान

    यह भी पढ़ें- 20 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक: CEO की VC में 22 पॉइंट रिव्यू, UP-झारखंड पुलिस से कोऑर्डिनेशन

    यह भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: वोटिंग के बाद पार्टी कार्यालयों पर पसरा सन्नाटा , प्रत्याशियों के घर पर होता रहा वोट का गुणाभाग