Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में पति ने काटा पत्नी का गला, फिर खुद भी जहर खाकर दी जान; सामने आई चौंकाने वाली वजह!

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 08:21 AM (IST)

    सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव में एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है। रीगा थानाध्यक्ष ने बताया कि पति ने पहले पत्नी का गला रेता और फिर सल्फास की गोली खा ली।

    Hero Image
    सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काटकर की हत्या, खुद भी जहर खाकर दी जान

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव में मंगलवार की सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई। वहां के सनकी युवक ने अवैध संबंध की आशंका में पहले अपनी पत्नी की दबिला (धारदार हथियार) से काटकर हत्या कर दी और फिर उसने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय चंचला देवी और 26 वर्षीय उसके पति जय कुमार के शव को घर से बरामद कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

    आसपास के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे। पति सदैव पत्नी पर किसी दूसरे से अवैध संबंध रखने को लेकर शक करते रहता था। मंगलवार की रात भी उन दोनों के बीच जोर-शोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी, लेकिन उसपर किसी का ध्यान नहीं गया।

    सुबह जब जय कुमार की भाभी घर के आंगन में चापाकल पर पानी के लिए पहुंची तो वहां पहले से अपने देवर को गिरा हुआ देखा। बगल में एक ग्लास भी फेंका हुआ था। तब उन्होंने शोरगुल करने पर आसपास के लोग भी जुटे तो देखा कि घर के एक कमरे में चंचला देवी का भी शव पड़ा हुआ है। तब पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

    रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पति ने पहले पत्नी को गला रेत हत्या की फिर उसके बाद खुद भी सल्फास की गोली खा ली जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

    साथ ही एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है, जिसने कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं। दंपती को तीन वर्ष का एक पुत्र ऋषभ कुमार और दो वर्ष की पुत्री रिया कुमारी है। घर में जय कुमार के माता पिता और भाई सब साथ रहते हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।