Sitamarhi News : तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, रुन्नीसैदपुर-औराई पथ पर हुआ हादसा
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर-औराई पथ पर बस और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विशाल पासवान और शिवम पासवान के रूप में हुई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जिसे पुलिस और प्रशासन ने शांत कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। रुन्नीसैदपुर-औराई पथ पर शनिवार को तेज रफ्तार की एक बस व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मोत हो गई।
गंभीर रूप से जख्मी को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व हीं उसकी भी मौत हो गई। मृतक की पहचान महिंदवारा थाना क्षेत्र के नेउरी गांव निवासी 22 वर्षीय पुत्र विशाल पासवान व अशोक पासवान के पुत्र शिवम पासवान (16) के रूप में हुई।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। स्थानीय बीडीओ सुनील कुमार व थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद कीपहल व आश्वासन के बाद किसी प्रकार से यातायात को सामान्य कराया जा सका।
स्थानीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार स्कूल बस व बाइक के बीच में सीधी टक्कर हुई थी। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।