Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सीतामढ़ी आगमन को लेकर उत्साह, तोरणद्वार व होर्डिंग से पटीं सड़कें
Voter Adhikar Yatra महागठबंधन के दो बड़े नेता के एक साथा जिला आगमन से कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। दोनों के आज शाम सात बजे के पास जिले की सीमा में प्रवेश का अनुमान है। डुमरा स्थित मैदान में काफिले के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। हालांकि इसमें सोने की व्यवस्था नहीं की गई है।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर। Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्य में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस व राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
उनके स्वागत के लिए मुजफ्फरपुर की सीमा के पास रून्नीसैदपुर से लेकर सीतामढ़ी सड़क तक दर्जनों तोरणद्वार और हार्डिंग आदि लगाए गए हैं। रुन्नीसैदपुर में राहुल, तेजस्वी के साथ भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कार्यकर्ता जुटने लगे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि यह यात्रा यहां संध्या 7 बजे तक पहुंचेंगी। वहीं शहर के डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में नेताओं के ठहरने का इंतजाम किया गया है। यहां कई टेंट लगाए गए हैं। इसमें शयन कक्ष नहीं, लेकिन खाने-पीने, बैठक और छोटी सभा करने तक का इंतजाम किए गए हैं।
बताया गया है कि राहुल गांधी अपने विशेष वाहन में रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह में डुमरा मैदान से उनका रोड शो प्रारंभ होगा। डुमरा से लेकर जानकी मंदिर तथा इसके बाद बैरगिनिया तक उनके रोड शो के लिए स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भरपूर तैयारी की गई है। शहर में जाम की स्थिति नहीं बने इसके लिए प्रशासन भी आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।