Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar SIR: सिवान में 99.97 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड, मात्र 763 वोटर बाकी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    सिवान में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन मतदाता सूची को दुरुस्त करने में जुटा है। मृत अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान की जा रही है। 23 लाख से अधिक मतदाताओं में से अधिकांश के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं। नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

    Hero Image
    जिले में 99.97 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज कर दिए गए हैं अपलोड

    जागरण संवाददाता, सिवान। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में जहां गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया है। इस दौरान मृत, अनुपस्थित एवं परमानेंट शिफ्टेड मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। साथ ही वास्तविक मतदाताओं का दस्तावेज अपलोडिंग का कार्य किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि एक अगस्त को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है तथा निर्वाचक सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों के वांछित दस्तावेज प्राप्त करने का कार्य प्रगति पर है। साथ ही प्रारूप निर्वाचक सूची के संबंध में दावा-आपत्ति भी विधिवत प्राप्त किया जा रहा है।

    बताया कि जिले में कुल 23 लाख 87 हजार 603 मतदाता हैं। इनमें से 99.97 प्रतिशत मतदाता यानी 23 लाख 86 हजार 840 मतदाताओं के दस्तावेज अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि अभी भी 763 मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त किए जाने का कार्य किया जा रहा है।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से 1 सितंबर तक प्रपत्र 6, 6क, 7 व आठ में दावा आपत्ति ली जा रही है। वहीं 25 दिनों में यानी 25 अगस्त तक नाम जोड़ने के लिए 10 हजार 961 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    वहीं नाम विलोपित करने के लिए 1864 प्रपत्र सात प्राप्त किए गए हैं। इसके अलावा 6505 प्रपत्र आठ प्राप्त हुए हैं। जिनके संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।