Bihar News: PACS अध्यक्ष ने धोखाधड़ी की तो बैंक ने दी चेतावनी, मिलेगी ये सजा
सिवान के भगवानपुर हाट में खरीफ मौसम 2024/25 में धान खरीद के लिए सीएमआर की आपूर्ति में देरी करने वाले पैक्सों को सहकारिता बैंक सिवान ने नोटिस जारी किया। सराय पड़ौली पैक्स को 27 जुलाई तक आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैंक ने सरकारी धन के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, भगवानपुर हाट (सिवान)। प्रखंड क्षेत्र में खरीफ मौसम में धान अधिप्राप्ति 2024/25 के लिए समय पर सीएमआर की आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्सों को शुक्रवार को सहकारिता बैंक सिवान द्वारा नोटिस दिया गया।
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सराय पड़ौली पैक्स ने 433 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की थी, जिसके लिए 290 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की जानी थी। लेकिन अब तक मात्र 174 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की गई है।
शेष 116 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति 10 अगस्त तक की जानी है। अगर पैक्स 27 जुलाई तक धान की आपूर्ति नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सरकारी राशि का दुरुपयोग करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौके पर बसंतपुर सहकारी बैंक की प्रबंधक ज्योति कुमारी भी मौजूद थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।