Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student Credit Card: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीएड कॉलेजों की जारी हुई लिस्ट, यहां देखें

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:18 PM (IST)

    बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीएड कोर्स के लिए कॉलेजों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में राज्य के 38 कॉलेज शामिल हैं जिनमें एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख तक का लोन देती है। डीआरसीसी ने छात्रों को एडमिशन से पहले सूची जांचने की सलाह दी है।

    Hero Image
    बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीएड कॉलेजों की जारी हुई लिस्ट

    जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojana) के तहत बीएड कोर्स के लिए चयनित कॉलेजों की सूची जारी कर दी गई है। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) द्वारा जारी इस सूची में राज्य के कुल 38 कॉलेजों को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। सूची में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, भोजपुर, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, बांका, और मधेपुरा सहित विभिन्न जिलों के कॉलेज शामिल हैं।

    इन 38 कॉलेजों के अलावा अन्य किसी कॉलेज में बीएड कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

    बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख रुपए तक का शैक्षणिक ऋण देती है, जिसमें बिना गारंटी के कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है।

    बीएड कॉलेजों की लिस्ट

    इन मुख्य चयनित विश्वविद्यालयों में मगध विश्वविद्यालय बोधगया, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी पटना, पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय, पटना, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर, वीकेएसयू आरा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, ललित विश्वविद्यालय दरभंगा, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित अन्य कॉलेज शामिल हैं।

    डीआरसीसी के प्रबंधक कुमार भास्कर ने बताया कि छात्र-छात्राएं नामांकन से पूर्व सूची की जांच अवश्य कर लें, ताकि बाद में उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ से वंचित न होना पड़े। यह सूची राज्य में गुणवत्तापूर्ण बीएड शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।