Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: रक्तदान के लिए 200 युवाओं की टीम तैयार, वाट्सअप करते ही मिलेगा फ्री ब्लड

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    सिवान जिले में युवा शिक्षा और खेल के साथ स्वास्थ्य सेवा में भी योगदान दे रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम (डीबीडीटी) नामक एक समूह जिसमें 200 युवा शामिल हैं जरूरतमंदों को मुफ्त में रक्त उपलब्ध कराता है। साहिल मकसूद के नेतृत्व में यह टीम व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त करती है और तुरंत कार्रवाई करती है। डीबीडीटी हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करती है।

    Hero Image
    वाट्सअप करने पर तुरंत मिलेगा ब्लड। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सिवान। जिले के युवा खेल और शिक्षा के साथ विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इससे जिले का मान भी बढ़ रहा है। वहीं, कुछ युवाओं की टीम स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। इस टीम का नाम डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम (डीबीडीटी) है। इसमें करीब 200 युवा जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो ग्रुप के जरिए तत्काल संवाद कर खून की कमी से परेशान स्वजन और मरीज की मदद को तत्पर रहते हैं। सूचना मिलने पर इस टीम के सदस्य फ्री ब्लड मुहैया कराने का जिम्मा उठाते हैं।

    डीबीडीटी के संस्थापक सह अध्यक्ष साहिल मकसूद ने बताया कि जरूरत के दौरान स्वजन को वाट्सअप नंबर पर मरीज से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी, जिसे टीम के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता दो सौ युवाओं के साथ साझा करते हैं।

    संबंधित ब्लड के लिए डोनर स्वयं संपर्क कर कर उन्हें ब्लड मुहैया कराते हैं। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है। बड़ी संख्या में जुड़कर लोग इस सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं।

    टीबी मरीज को रक्त देकर की थी शुरुआत

    साहिल बताते है कि उन्होंने रक्तदान की शुरुआत 2017 में एक टीबी के मरीज को अपना रक्त देकर की थी। तबसे रक्तदान उनके लिए एक मिशन बन गया। उन्होंने 2017 में ही अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक संस्था डीबीडीटी बनाई और जरूरतमंदों को खून, रक्तदान के माध्यम मुहैया कराने लगे।

    प्रत्येक साल सात ब्लड डोनेशन कैंप का होता है आयोजन

    साहिल बताते है कि 2017 से लेकर 2025 तक प्रत्येक साल सात ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन डीबीटी द्वारा कराया जाता है। इसमें करीब दस हजार से अधिक रक्तदानियों ने अपना रक्तदान किया है।

    46 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को ले रखा है गोद

    बता दें कि साहिल मकसूद अभी 46 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद ले रखे हैं। जिन्हें प्रत्येक 15-20 दिनों में ब्लड की जरूरत होती है। उन्हें उनके एवं संस्था की और से विशेष सुविधा देते हुए ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।

    इसके अलावा प्लास्टिक एनीमिया मरीजों, कैंसर, किडनी एवं डिलीवरी जैसे मामलों सहित विभिन्न गंभीर मरीजों को जरूरत के वक्त ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: अब डाकघर भी बने डिजिटल बैंक, UPI से पेमेंट करने की होगी सुविधा