Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजिरी लगाकर गायब रहने वाले स्कूल शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, इस नंबर पर फोन कर ग्रामीण कसेंगे नकेल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    सिवान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिन पर ग्रामीण गायब शिक्षकों की शिकायत कर सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिवान। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब अनिवार्य रूप से स्कूल में उपस्थित रहना होगा। जो शिक्षक हाजिरी बनाकर चले जाएंगे या शाम को हाजिरी बनाने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने इसकी निगरानी के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है।

    विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि अगर किसी को पता चलता है कि कोई शिक्षक स्कूल से गायब है तो स्थानीय ग्रामीण, मुखिया या वार्ड सदस्य टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जांच के बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल परिसर में या निर्धारित कार्य अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों की अनिवार्यता और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से स्कूल में सभी शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर दोषी शिक्षकों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।