Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: साइबर कैफे से नकद समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी, आक्रोशित दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

    By Ramesh KumarEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 07:51 PM (IST)

    सिवान में साइबर कैफे से चोरों ने 70 हजार रुपये नकद एवं चार लाख 40 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। देर रात हुए वारदात से दुकानदार आक्रोशित हो गए तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे।

    Hero Image
    सिवान में दुकान से चोरी की वारदात हुई।

    बड़हरिया (सिवान) : मुख्यालय के जामो रोड में थाना से महज दो सौ मीटर दूर स्थित एक साइबर कैफे से रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद एवं चार लाख 40 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। इसकी जानकारी सोमवार को हुई तो आसपास के दुकानदार आक्रोशित हो गए तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में चोरों ने दुकान को बनाया शिकार

    बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही भामोपाली शैलेश कुमार जामो रोड स्थित कृष्णा मार्केट में रिया साइबर कैफे का संचालन करते हैं। रविवार की देर शाम प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद घर चले गए थे तभी देर रात्रि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ नकद 70 हजार समेत करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह शैलेश कुमार अपने साइबर कैफे पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब वे दुकान में प्रवेश कर जांच किए तो उसमें से लैपटाप, आधार कार्ड बनाने की मशीन और 70 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों एवं थाने को दी। चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकानदार एवं ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश फुट पड़ा और लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे।

    कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशितों को कराया शांत

    दुकानदार शीघ्र चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने एवं सामान बरामद करने मांग कर रहे थे। इस क्रम में दुकानदार सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच की जानकारी ली तथा चोरों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद दुकान मालिक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया घटना की जांच की जा रही है।