Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपौल में मतदान को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता अभियान, वोटर्स से 'लोकतंत्र के महापर्व' में शामिल होने की अपील की

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 05:11 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल में लोगों में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। घूरन पंचायत की बूथ संख्या 114 पर मतदाताओं के बीच संध्या चौपाल लगाया गया और पिछले चुनाव में यहां मतदान का प्रतिशत कम था। इस चौपाल में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया और मतदाताओं से पिछले चुनाव में कम मतदान के कारणों को लेकर की जानकारी ली गई।

    Hero Image
    सुपौल में मतदान को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता अभियान (File Photo)

    जागरण संवाददाता, सुपौल। Election Campaign Organised In Supaul: लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर लोगों में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

    सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी के द्वारा घूरन पंचायत के बूथ संख्या 114 जहां पिछले निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम था। उन मतदाताओं के बीच संध्या चौपाल आयोजित किया गया।

    चौपाल में मतदान के महत्व पर डाला प्रकाश

    चौपाल में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित मतदाताओं से पिछले बार कम मतदान के कारणों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपायों पर भी चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में भी लोगों को बताया गया तथा निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहने की बात बताई गई तथा उपस्थित मतदाताओं से सुझाव भी प्राप्त किये गए।

    चलाया जा रहा है ये अभियान

    सभी लोगों को खासकर जो नये मतदाता बने हैं, उनका मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान चलाया जा रहा है। ताकि नए मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।

    बैठक में उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अपील किया गया। बैठक में बीपीएम जीविका, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, सरपंच, सभी वार्ड सदस्य, विकास मित्र, आवास सहायक, सेविका-सहायिका , स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी समेत ग्रामीण भी शामिल हुए।

    ये भी पढे़ं-

    Amit Shah Bihar Visit: अब गुरारू में 10 को होगी अमित शाह भी जनसभा, गया-औरंगाबाद को साधेंगे

    'अपने मंत्रियों से बोलते थे...', क्या सच में नीतीश ने PM मोदी के लिए कही ये बात? तेजस्वी ने खोल दिए राज!