Bihar Police Constable Exam 2025: अंतिम चरण की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी, साथ न ले जाएं ये चीजें
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण रविवार को सुपौल के सात केंद्रों पर होगा। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक चलेगी जिसके लिए सुबह 930 से 1030 बजे तक रिपोर्टिंग समय है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित छठे व अंतिम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले में बनाये गये सात केंद्रों पर दोपहर 12 से 02 बजे तक चलेगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग समय सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक का है।
इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जो संयुक्त आदेश जारी किये गये हैं, उनके मुताबिक परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
इन चीजों के ले जाने से बचें
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व आइडेंटिटी कार्ड के अलावा कोई भी सामग्री जैसे पेन, कागज, रिस्ट वॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
जहां पुलिस बल के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दल व उड़नदस्ता दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नकल रोकने के लिए पूरी व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। जिले में अब तक पांच चरणों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करा ली गई है।
प्रशासन अंतिम चरण की परीक्षा भी कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है। इसके लिए तैयारियों के अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भी ध्यान रखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।