Bihar News: 1737 बोतल कोडीन समेत भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया। लक्ष्मीनियां वार्ड में धीरेन्द्र मेहता के घर पर हुई इस कार्रवाई में 222 लीटर शराब और 1737 कफ सिरप की बोतलें जब्त की गईं। मौके से तस्कर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां वार्ड 12 निवासी धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू के घर से शनिवार को छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की है। वहीं, मौके से शराब तस्कर पुलिस को देख फरार हो गया।
एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मीनियां वार्ड 12 निवासी धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू अवैध शराब और कोडीन कफ सिरप का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार करता है और शनिवार दोपहर शराब और कफ सिरप दोनों अपने घर पर भारी मात्रा में बिक्री के लिए भंडारण किया है।
जिसके बाद थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर शनिवार की दोपहर पुलिस ने वार्ड 12 लक्ष्मीनियां में धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू के घर छापामारी की। घर की तलाशी के दौरान उसके घर से उजले रंग के प्लास्टिक के 15 बोरा में से 13 बोरा में रायल ग्रीन व्हिस्की कंपनी के 180 एमएल के 608 बोतल, एक सफेद प्लास्टिक बोरा में 375 एमएल के 24 बोतल और दूसरे प्लास्टिक के बोरा में 750 एमएल के 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुआ।
वहीं, आठ अलग-अलग कार्टन में रायल ग्रीन व्हिस्की कंपनी के 750 एमएल के 24 बोतल, 375 एमएल के 47 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी के 180 एमएल के 96 बोतल और 750 एमएल के 48 बोतल, खुला कार्टन में इंपीरियल ब्लू के 375 एमएल के 9 बोतल, 750 एमएल के 3 बोतल और रायल ग्रीन कंपनी के 750 एमएल के एक बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
बताया कि कुल शराब 222 लीटर बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि मौके से पुलिस ने आरोपी के घर में बने पशु शेड से पीले रंग के प्लास्टिक के 9 बोरे में कुल 1737 कोडीन कफ सीरफ बरामद किया।
बरामद सभी अवैध अंग्रेजी शराब और कोडीन कफ सिरप को विधिवत जब्त कर फरार अवैध शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई तनुजा कुमारी, मनीष कुमार, पीटीसी सन्नी कुमार आदि शामिल थे।
बता दें कि बरामद कोडीन कफ सिरफ क्षेत्र में सूखा नशा के रूप में उपयोग किया जाता है और उसकी अनुमानित कीमत दो लाख 61 हजार के करीब है। वहीं, शराब की कीमत तीन लाख दस हजार के लगभग लगाया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।