Bihar News: सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए 19 जुलाई तक करें आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सुपौल में सरकारी विद्यालयों के स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा में शामिल होने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। परीक्षा में पहली और दूसरी बार में असफल या छूट गए शिक्षक अब आवेदन कर सकते हैं। यह अंतिम मौका है जिसके बाद कोई और अवसर नहीं मिलेगा। सामान्य वर्ग के लिए 40% और आरक्षित वर्ग के लिए 32% न्यूनतम अंक निर्धारित हैं।

जागरण संवाददाता, सुपौल। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा चतुर्थ व पंचम में शामिल होने के लिए 19 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
ऐसे में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा प्रथम व द्वितीय में शामिल नहीं हुए हैं अथवा अनुत्तीर्ण हुए हैं या तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरे हैं, ऐसे अभ्यर्थी शनिवार तक आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना प्रवीण कुमार ने बताया कि वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा 2024 तृतीय के लिए आवेदन पत्र भरा गया है परीक्षा शुल्क भी जमा किया गया है, लेकिन किसी कारण से आवेदन डीपीओ द्वारा अनुमोदन नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थी भी चौथे चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।
परीक्षा समिति ने जारी किए निर्देश
इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जारी निर्देश में कहा है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधन नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा की चौथे व पांचवें चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए यह आवेदन करने का अंतिम अवसर है।
इसके बाद आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने का अवसर नहीं दिया जाएगा। केवल इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही परीक्षा शुल्क प्राप्त कर परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
न्यूनतम अंक विभाग ने किया निर्धारित
सक्षमता परीक्षा के न्यूनतम अंक विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 फीसदी अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34 फीसदी, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग व महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 32-32 फीसदी न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं।
देने होंगे ये महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदक को आवेदन के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होंगे। इसमें मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, बीएड, डीएलएड व अन्य प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र व अंक पत्र देने होंगे।
वहीं, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, सी-टेट, एस-टेट दक्षता उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: चौथी सक्षमता परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, आरोपी शिक्षक नहीं भरेंगे फॉर्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।