Bihar News: मंच पर मंत्री जी दे रहे थे भाषण, नशे में धुत होकर पहुंच गया अफसर; शराबबंदी की खुली पोल
सुपौल में जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु कुमार को मछुआरा दिवस के कार्यक्रम में नशे की हालत में पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। वे पहले भी शराब पीकर गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन विभागीय कार्रवाई नहीं हुई थी। बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक वरिष्ठ अधिकारी का ऐसा करना सरकार की साख पर सवाल उठाता है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। गुरुवार को नशे में धुत जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मछुआरा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे नशे की हालत में पहुंचे थे।
कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, जिलाधिकारी सावन कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उसकी एक्टिविटी पर संदेह हुआ और जिलाधिकारी के आदेश से उसकी मेडिकल जांच करवाई गई। जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई और इन्हें मुकदमा दर्ज करते हवालात भेज दिया गया।
कार्रवाई के नाम पर हुई खानापूर्ति
पिछले साल भी ये नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए थे। 09 मार्च 2024 को ये नेपाल से शराब पीकर आ रहे थे, इसी दौरान भीमनगर बॉर्डर के पास इसे शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में ये कोर्ट से जमानत पर छूटे। इसके बावजूद विभागीय कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई और वे अब तक पद पर बने रहे।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, ऐसे में एक वरिष्ठ पदाधिकारी का इस तरह से नियमों की खुलेआम अवहेलना करना न केवल सरकार की साख को धक्का पहुंचाता है, बल्कि विभागीय अनुशासन पर भी सवाल खड़े करता है।
अब देखना है कि इस बार प्रशासन और विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।