Supaul News: एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2160 बोतल नेपाली शराब जब्त
सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की गई। कुल 2160 बोतलें यानी 648 लीटर शराब बरामद की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सतर्कता दिखाई। जब्त शराब को भपटियाही थाना को सौंप दिया गया।

जागरण संवाददाता, वीरपुर (सुपौल)। भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी और भपटियाही थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की गई।
कार्रवाई के दौरान 2160 बोतल यानी कुल 648 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11:30 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान एसएसबी और बिहार पुलिस की टीम को सूचना मिली थी।
छिपाकर रखी गई थी नेपाली शराब
सीमा के करीब 6 किलोमीटर भारत की ओर एक स्थान पर भारी मात्रा में नेपाली शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह के निर्देश पर संयुक्त विशेष गश्ती दल का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
2160 बोतल नेपाली शराब बरामत
तलाशी के दौरान मौके से कई बोरियां बरामद की गईं, जिनमें कुल 2160 बोतल नेपाली शराब पाई गई। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब्त शराब को भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी अमर चंद्र यादव सहित अन्य जवान और बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामराज सिंह यादव तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।