Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बेतिया में बनेगा मां काली धाम कॉरिडोर, 6 चरणों में पूरा होगा काम; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:01 PM (IST)

    बेतिया नगर निगम बोर्ड ने महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मां काली धाम कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया है। इस परियोजना को छह चरणों में पूरा किया जाएगा जिसमें मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण शामिल है। इसके अतिरिक्त एक नए बस स्टैंड और सोनारपट्टी पुल के निर्माण को भी स्वीकृति दी गई है।

    Hero Image
    नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

    जासं, बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक से पूर्व नवागत नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी का स्वागत किया गया। वहीं, बोर्ड की सामान्य बैठक में संपूर्ण बेतिया नगर निगम क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का संकल्प लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 चरणों में बनेगा कॉरिडोर

    महापौर ने बताया कि कुल छह चरणों में मां काली धाम कॉरिडोर के रूप में संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र का पर्यटन विकास का प्रस्ताव पारित किया गया है। जन आस्था के प्रतीक एवं आध्यात्मिक और पर्यटन महत्व वाले संपूर्ण मां काली धाम कॉरिडोर का निर्माण छह चरणों में पूरा किया जाएगा।

    इसका डीपीआर बनाने के लिए नगर निगम बोर्ड से प्राधिकृत इस्कॉन इंजीनियर्स नामक एजेंसी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। डीपीआर के प्राक्कलन में से प्रथम दो चरणों की योजनाओं को बैठक में पारित कर दिया गया है।

    डीपीआर के अनुसार मां काली धाम कॉरिडोर में प्रथम दो चरणों में पूरी होने वाली मंदिर परिसर के समग्र जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य पर अलग-अलग करीब 3.25 करोड़ की लागत संभावित है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई। दो चरणों का निर्माण पूरा हो जाने के बाद बाकी चार चरणों के कार्य पर क्रमवार स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

    न्यू बस स्टैंड का होगा नवनिर्माण

    बैठक में पारित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों के बाबत महापौर ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अंतराज्यीय लुक में बनने वाले न्यू बस स्टैंड के नव निर्माण पर करीब 14 करोड़ रुपये की लागत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

    इसके साथ ही नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र के वार्ड 43 के रानीपकड़ी के समीपवर्ती सोनारपट्टी पुल के नवनिर्माण पर करीब दो करोड़ लागत वाले इस्कॉन इंजीनियर्स नामक एजेंसी द्वारा तैयार डीपीआर के अनुमान को भी नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किया गया है। नगर आयुक्त नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने सभी विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने में पार्षदों से सहयोग की अपील की।