Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहले 10 लाख नौकरी दी, अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार... वैशाली में बोले CM नीतीश

    By Ravikant SinghEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Thu, 23 Oct 2025 05:08 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है। अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और बिहार को विकसित राज्य बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image

    एनडीए की सरकार बनी तो अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा : नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सीएम नीतीश कुमार ने वैशाली विधानसभा गोरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रेम राज मध्य विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के नेता मौजूद रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने इस चुनावी जनसभा में कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से बिहार में विकास का काम किया गया है। 2005 से पहले शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था। सिर्फ हिंदू-मुस्लिम होता था, डर एवं भय का माहौल होता था, सड़क और बिजली की व्यवस्था नहीं थी।

    नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कि सरकार ने बिहार में कोई काम नहीं किया। अपने (लालू यादव) हटा तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। हम लोगों ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया। शिक्षकों की बहाली की गई और साइकिल एवं पोशाक के लिए छात्राओं को धनराशि दी गई।

    सीएम ने स्‍पष्‍ट किया कि उनकी सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग से 2.58 लाख शिक्षकों की बहाली की है। पहले स्वास्थ्य केंद्रों में बहुत कम मरीज आते थे। अब प्रति महीने हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे और अब 12 मेडिकल कॉलेज खोले गये।

    नी‍तीश ने कहा कि उनकी सरकार में बिहार में बड़े पैमाने पर सड़क बनाया गया और अब बिहार के किसी कोने से पटना आने में 5 घंटा लगता है। नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल दिया गया और हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था कराई गई।

    नी‍तीश ने कहा हम लोगों ने अब तक 10 लाख लोगों को नौकरी और करीब 40 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। सरकार बनने पर 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया था। 2013 में पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया। जीविका समूह का गठन किया गया। जीविका समूह से करीब एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदी जुड़ीं हैं।

    हम लोगों ने हिंदू-मुस्लिम, पिछड़ा-अति पिछड़ा, सवर्ण समाज सभी वर्गों के लिए काम किया है। बिहार के प्रत्येक पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। 400 से ₹1100 पेंशन की राशि की गई है। 125 यूनिट बिजली फ्री दी गई, अब हर घर पर सोलर पैनल लगाया जाएगा।

    महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत करीब 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के खाते में ₹10,000 राशि भेजी गई है। आगे 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दिया जाएगा।

    नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। रोड, उद्योग, पर्यटन एवं अन्य कार्यों के लिए केंद्र ने बहुत बड़ी राशि देने की घोषणा की है। वैशाली में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज खोला गया।

    उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर आईटीआई कॉलेज खोला जा रहा है। हाजीपुर पटना के बीच सेतु का निर्माण कराया गया। वहीं कच्ची दरगाह बिदुपुर के बीच सिक्स लाइन ब्रिज बनाया गया।

    वैशाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरौल में डिग्री कॉलेज, वाया नदी उराही का काम किया गया। हाजीपुर में जल निकासी हेतु कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद दो विधानसभा के प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने की नीतीश कुमार ने अपील की।

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक तरफ लालू प्रसाद यादव तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने परिवार को बढ़ाने में लगी है। नीतीश कुमार ने बाल बच्चों का नहीं बल्कि पूरे बिहार का चिंता किया है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

    जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 2025 में कोई वैकेंसी नहीं है। 2025 से 30 फिर से नीतीश। कार्यक्रम में एनडीए के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।